होशियारपुर।
लायसं क्लब होशियारपुर प्रिंस ने अध्यक्ष रणजीत सिंह की अगुवाई में इस साल
रिकार्डतोड़ समाज सेवा के कार्य करते हुए इस साल का लायसं क्लब इंटरनैशनल
मल्टीपल-321-डी का बैस्ट क्लब का अवार्ड जीता है। क्लब ने
डिस्ट्रिक्ट-321-डी की ओवरऑल ट्राफी व नकद पुरस्कार से सम्मान प्राप्त करके
इतिहास रचा है। अध्यक्ष लायन रणजीत राणा ने इंटरनैशनल प्रशंसा प्रमाणपत्र,
मल्टीपल अवार्ड, मिल्खा सिंह अवार्ड, बैस्ट अध्यक्ष अवार्ड का सम्मान
प्राप्त किया है। इस मौके पर अध्यक्ष रणजीत सिंह ने कहा कि क्लब की तरफ से
भविष्य में भी इसी प्रकार समाज सेवा के कार्य जारी रखे जाएंगे तथा अधिक से
अधिक जरुरतमंदों की सेवा करके मानवता के प्रति अपने फर्ज को निभाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि आज जो यह अवार्ड उनके क्लब को मिला है उसके लिए सभी सदस्य
बधाई के पात्र हैं, जो पूरे तालमेल व सहयोग से समाज सेवी कार्यों को आगे
बढ़ा रहे हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस मौके पर लायन आज्ञापाल सिंह साहनी, सी.एस.
लायलपुरी डिस्ट्रिक्ट सचिव, जनक सिंह, जी.एस. सेठी, डिप्टी गवर्नर लायन
रत्न चंद, क्लब सचिव तरलोचन सिंह, जंग बहादुर बावा, लायन लेडी इंद्रजीत
कौर, संतोष कुमारी, आत्मा सिंह, भूपिंदर गग्गी, राजदीप, संजीव कुमार, करनैल
हैप्पी, हरदीप सिंह, राजिंदर बांसल, सुरजीत पाल, संतोष कुमारी, डा. मंजू
शर्मा, परवीन कुमार, गगनदीप कौर, अनीता सैनी, सुरिंदर कुमार, गुरिंदर सिंह,
अमरदीप बावा, अशोक जुनेजा, दविंक्ल बावा, मुनीष कुमार तथा लायन मोनिका
मौजूद थे।
अधीर रंजन चौधरी की मांग : कनाडा में पीएम के कटआउट का अपमान करने, भारतीय झंडा जलाने वाले खालिस्तानी तत्वों पर करें कार्रवाई
केंद्रीय नेतृत्व ने नीतीश कुमार को साथ लेने का फैसला लिया तो भाजपा में हो जाएगा विद्रोह : सुशील मोदी
सैन्य गठबंधन नहीं, हम विवादों का शंतिपूर्ण हल चाहते हैं : सेनाध्यक्ष मनोज पांडे
Daily Horoscope