होशियारपुर। इंटक वर्करों ने सचिव पंजाब प्रदेश व जिला प्रधान इंटक कर्मबीर बाली की अध्यक्षता में केंद्र सकार के प्रति रोष प्रदर्शन किया गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस अवसर पर कर्मबीर बाली ने कहा कि धरती का स्वर्ग कश्मीर धरती का नर्क बनकर रह गया है। एक तरफ पाकिस्तानी सेना बॉर्डर पर आतंक मचाए हुए है। हमारे सेना के जवानों के सिर काट कर धरती को लाल किया जा रहा है।
दूसरी ओर पाकिस्तान के इशारे पर काम करने वाले आतंकवादी जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद मचाए हुए है। जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र नहीं है वहां आतंकवाद तंत्र काम कर रहा है। वहां शादी में शामिल होने आये लेफ्टिनेंट उमर फैयाज का आतंकवादियों ने अपहरण करके उनके जबड़े व दांत तोड़ कर और बाद में दो गोलियां मार कर शहीद कर दिया। इतनी भयानक मौत मारने का कारण सिर्फ वहां तैनात फौज के हौसले परस्त करना है। जो दिन रात वहां जनता की सेवा में लगी हुई है। न जाने पीएम नरेंद्र मोदी वहां की जनता और सेना का दर्द कब समझेंगे। जब भी कोई जम्मू-कश्मीर में बड़ी वारदात होती है तो नरेंद्र मोदी दूसरे देशों की यात्रा पर चले जाते हैं। आज तक इनकी यात्राओं से क्या लाभ हुआ वो नजर नहीं आया।
जम्मू-कश्मीर में भारत का कानून नहीं चलता नजर आ रहा है। जहां गोली पर पत्थरबाज भारी पड़ रहे हैं। सेना अपने आप को बचाने का प्रयास कर रही है और जनता बेबस नजर आ रही है। नरेंद्र मोदी की 56 इंच की छाती सिकुड़ कर 26 इंच की नजर आती है। अगर जम्मू-कश्मीर को जैसे ही भाग्य के सहारे छोड़ दिया गया तो जम्मू-कश्मीर हाथ से खिसकता नजर आएगा।
कांग्रेस शासित राज्यों में पैसा आने का हिसाब, लेकिन जाने का नहीं : जेपी नड्डा
पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त से यूपी के 2.25 करोड़ से अधिक किसान होंगे लाभान्वित
राहुल गांधी का नेता प्रतिपक्ष बनना देश पर एक 'श्राप' : किरेन रिजिजू
Daily Horoscope