होशियारपुर। होशियारपुर के हलका मुकेरिया के गांव धीरोवाल से एक दुखद खबर सामने आई है। 34 वर्षीय अमरीश दत्ता, जो पिछले डेढ़ साल से सर्बिया में लापता है, के परिवार ने राज्य और केंद्र सरकार से उसकी सुरक्षित वापसी के लिए मदद की अपील की है। अमरीश 4 सितंबर 2023 को अपने परिवार का भविष्य संवारने के लिए विदेश गया था, लेकिन सर्बिया पहुंचने के बाद वह रहस्यमय तरीके से गायब हो गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अमरीश की पत्नी नेहा कुमारी ने बताया कि उनके दो छोटे बच्चे हैं और घर में कमाने वाला केवल अमरीश ही था। उसने 4 सितंबर 2023 को घर छोड़ते समय खुश होकर कहा था कि वह विदेश में अच्छा भविष्य बनाएगा। वह समय-समय पर घर फोन करता था और बताता था कि वह कहां पहुंचा है। 2 अक्टूबर 2023 को अमरीश ने फोन कर बताया कि वह जल्द ही फ्रांस पहुंच जाएगा, लेकिन उसके बाद से उसका कोई संपर्क नहीं हुआ। आज तक परिवार उसके एक फोन का इंतजार कर रहा है।
नेहा ने यह भी बताया कि ट्रैवल एजेंटों ने उन्हें विदेश भेजने के लिए 16 लाख रुपए लिए थे, जो उन्होंने कर्जा उठाकर दिए थे और अब तक उसका ब्याज भर रहे हैं। अमरीश के पिता बलदेव कृष्ण ने बताया कि इस मामले में उन्होंने एसएसपी होशियारपुर को शिकायत दी थी, जिसके बाद ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। हालांकि, कई महीने बीत जाने के बावजूद वह एजेंट अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
अमरीश के परिवार ने पंजाब सरकार और भारत सरकार से मदद की अपील की है और कहा है कि उन्हें ढूंढने में सहायता की जाए और अमरीश को सुरक्षित भारत लाया जाए।
राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने तेजस्वी को लालू यादव के बराबर अधिकार दिए
गाजा समझौता - 33 बंधकों के बदले 1904 फिलिस्तीनियों की रिहाई, कौन हैं ये जिन्हें मिलेगी इजरायली कैद से आजादी
कोणार्क सूर्य मंदिर पहुंचे सिंगापुर के राष्ट्रपति, यूपीआई से पेंमेंट कर पत्नी के लिए खरीदी साड़ी
Daily Horoscope