होशियारपुर। सामाजिक संस्था नई सोच वैल्फेयर सोसायटी एवं जय महाराष्ट्र गणेश उत्सव मंडल की ओर से 9वां वार्षिक गणेश महोत्सव 25 अगस्त से 31 अगस्त तक कनक मंडी चौंक होशियारपुर में नई सोच संस्थापक अश्विनी गैंद की अध्यक्षता में मनाया जाएगा। इस मौके पर संस्थापक अध्यक्ष अश्विनी गैंद ने निमंत्रण पत्र जारी किया। जानकारी देते हुए अश्विनी गैंद ने बताया कि 25 अगस्त दिन शक्रवार गणेश मूर्ति स्थापना दोपहर 4 बजे, मंगल आरती प्रतिदिन प्रात: 9 बजे तथा रात्रि 8 बजे तथा 31 अगस्त दिन वीरवार को विशाल मूर्ति विसर्जन शोभायात्रा 11 बजे कनक मंडी चौक से शुरु होकर विभिन्न बाजारों से गुजरते हुए व्यास दरिया में विसर्जन की जाएगी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस दौरान अश्विनी गैंद ने शहर निवासियों से अपील की कि खंडित मूर्तियां और विसर्जन योग्य सामान जिन घरों में पड़ा है, वह सभी 31 अगस्त को कनक मंडी चौक पहुंचा दे ताकि उनका विधिवत विसर्जन किया जा सके और भगवान की खंडित मूर्तियों का निरादर होने से बचाया जा सके। इस अवसर पर महासचिव अशोक कुमार शर्मा, नीरज गैंद, राजेश शर्मा, नरेश वर्मा, तिलक राज, राकेश ठाकुर, विशबर दास, शमी पहलवान, मियंक, विजय कुमार, जीत, संजू पहलवान, बल्ला पहलवान, अंकुश, गणेश, ज्योति, अमोल, रवि, राज कुमार, भीम राव, दत्ता, सा बा जी यादव, टिंकू आदि मौजूद थे।
मोहन भागवत के संबोधन में आरएसएस का दोहरा मापदंड झलक रहा है : कपिल सिब्बल
बाबा सिद्दीकी के घर के आसपास बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात, आज रात किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक
असम के कुछ हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के झटके
Daily Horoscope