• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

नगर निगम के विकास कार्यों में भ्रष्टाचार का आरोप जांच की मांग

Demand for investigation of corruption in municipal development works - Hoshiarpur News in Hindi

होशियारपुर। नगर निगम में फैले कथित भ्रष्टाचार की जांच और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कांग्रेसी पार्षदों ने पार्षद एवं जिला प्रधान ब्रह्मशंकर की अगुवाई में नगर निगम के कमिशनर जसवीर सिंह को एक मांगपत्र सौंपा। इस दौरान पार्षद ने बताया कि न्यू माडल टाउन निवासी सुखदेव सिंह ने आरटीआई के माध्यम से मोहल्ले में बनाई गई गलियों व नालियों संबंधी जानकारी मांगी थी।

जानकारी में जो तथ्य सामने आए हैं उनमें भ्रष्टाचार की पोल खुलती है। उन्होंने बताया कि निगम द्वारा जो जानकारी दी गई उसके हिसाब से कुछेक गलियां कागजों में तो बना दी गई हैं, मगर हकीकत में एक ईंट भी नहीं लगाई गई। इसलिए इस मामले की गहनता के साथ जांच करके आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। जिला प्रधान ने कहा कि नगर निगम द्वारा विकास कार्यों के नाम पर जो भ्रष्टाचार किया जा रहा है अब वह नहीं चलेगा तथा यही नहीं बल्कि ऐसे समस्त मामलों की जांच करवाकर आरोपियों को उनके किए की सजा दिलवाई जाएगी।

उन्होंने निगम कमिशनर से मांग की कि वे भ्रष्टाचार से जुड़े हर मुद्दे की निष्पक्ष जांच करवाएं तथा जो कार्य करवाए जा रहे हैं उनकी गुणवत्ता जांचने के लिए भी कड़े कदम उठाए जाएं। इस मौके पर कमिशनर जसवीर सिंह ने कांग्रेसी पार्षदों को मामले की गंभीरता एवं निष्पक्ष जांच करवाए जाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर खरैती लाल कतना, पार्षद कमलजीत कटारिया, प्रदीप बिट्टू, कुलविंदर सिंह हुंदल, अवतार सिंह, रजनी ठाकुर, गुरप्रीत कौर व पार्षद अवतार सिंह कपूर तथा सुखदेव सिंह मौजूद थे।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Demand for investigation of corruption in municipal development works
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: punjab news, hoshiyarpur, news, hindi news, demand, investigation, corruption, municipal development works, news in hindi, hoshiarpur news, hoshiarpur news in hindi, real time hoshiarpur city news, real time news, hoshiarpur news khas khabar, hoshiarpur news in hindi
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved