होशियारपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आतंकवाद की ऐसी कमर तोड़ी है कि सभी आतंकवादी लापता हो गए हैं। वर्ष 2014 से पहले आतंकवादी घटनाएं आम बात थी। ट्रेन और बस में सफर करने और सार्वजनिक स्थानों पर जाने से पहले आम आदमी 10 बार सोचता था। लेकिन आज कोई भी आतंकवादी और नक्सलवादी देश में आतंक फैलाने का दुस्साहस नहीं कर सकता, यही मोदी जी की गारंटी है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
शर्मा सोमवार को पंजाब के होशियारपुर में बीजेपी प्रत्याशी अनीता सोमप्रकाश के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मोदी जी के 10 वर्षों के कार्यकाल में गरीब कल्याण, सीमा-सुरक्षा, आर्थिक विकास और देश को आतंकवाद एवं नक्सलवाद से मुक्त करने की दिशा में परिवर्तनकारी निर्णय लिए गए हैं। जबकि कांग्रेस ने देश को केवल भ्रष्टाचार का दंश ही दिया है। कांग्रेस ने अपने कुशासन के पंजे से हमेशा गरीब, किसान, महिला एवं युवाओं को कुचला है।
जो राम का नहीं, वो किसी काम का नहीं
मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी ने भारत की सांस्कृतिक विरासत को पुर्नस्थापित करने का अभूतपूर्व काम किया है। करतारपुरा कॉरिडोर, बाबा विश्वनाथ, सोमनाथ, केदारनाथ व बद्रीनाथ मंदिर के विकास कार्य और अयोध्या में राममंदिर के निर्माण से भारतीय संस्कृति को एक नई गति मिली है। वहीं कांग्रेस गठबंधन ने सदैव श्री राम मंदिर के विरोध करने का पाप किया है। इसीलिए कांग्रेस में से श्री राम जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि ‘जो राम का नहीं वो किसी काम का नहीं’ की बात को ध्यान में रखकर जनता मोदी जी को प्रचण्ड बहुमत से तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने जा रही है।
वाजपेयी ने भारत को बनाया परमाणु शक्ति, भाजपा के लिए राष्ट्र सदैव प्रथम
शर्मा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 11 एवं 13 मई 1998 को राजस्थान के पोकरण में परमाणु बम का परीक्षण कर भारत को परमाणु सम्पन्न राष्ट्र बनाया था। तब कई बड़े देशों ने भारत पर आर्थिक प्रतिबंध लगाए थे। लेकिन वाजपेयी डिगे नहीं और ना ही किसी दबाव में आए, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा सदैव राष्ट्र को मजबूत करने की रही है। इसके लिए चाहे कितनी भी बड़ी कीमत चुकानी पड़े।
कांग्रेस का मतलब कटमनी
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों ने भ्रष्टाचार करके गरीब और किसानों को लूटने का काम किया है। कांग्रेस तो स्वयं स्वीकार करती थी कि उसकी सरकार एक रूपया भेजती थी, उसमें से गरीब तक केवल 15 पैसे ही पहुंचता था। क्योंकि गरीब के पैसे पर तब कटमनी लगती थी। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में परिस्थितियां पूरी तरह से बदल गई हैं। आज गरीब का पैसा गरीब के पास पूरी ईमानदारी से पहुंच रहा है। मोदी जी 100 रुपये भेजते हैं तो पूरे 100 रूपये ही गरीब के खाते में जाते हैं।
शर्मा ने होशियारपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अनीता सोमप्रकाश को भारी मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया।
दक्षिण से उत्तर, हर तरफ कमल
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र के दौरे के बाद अब पंजाब हरियाणा के चुनावी दौरे पर हैँ। तीन राज्यों के दौरे के बाद रविवार रात 2 बजे जयपुर पहुंचे। सुबह 8 बजे से 11 बजे तक जरूरी सरकारी कार्य किए। इसके बाद शर्मा पंजाब के लिए रवाना हुए।
दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी शनिवार शाम 4:30 बजे लेंगी शपथ
जो करेगा जाति की बात, उसको मारूंगा कस के लात : नितिन गडकरी
वक्फ में बदलाव की बहुत जरूरत : सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती
Daily Horoscope