• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

स्पेशल स्कूल का वार्षिकोत्सव मनाया

Celebration of special school celebrated - Hoshiarpur News in Hindi

होशियारपुर। आशा किरन स्पेशल स्कूल जहान खेलां (होशियारपुर) का स्थापना दिवस एनजीओ की ओर से समूह सचदेवा परिवार के नेतृत्व में मनाया गया।
इस अवसर पर पहले श्री सुखमणी साहिब जी के पाठ के भोग डाले गए उपरांत कार्तिनी जत्थे की ओर से गुरबाणी का मनोहर कीर्तिन किया गया। अरदास के उपरांत स्कूल के स्पैशल बच्चों की ओर से आशादीप वैलफेयर सोसायटी के उप अध्यक्ष परमजीत सिंह सचदेवा के माताजी और स्वर्गी जगजीत सिंह सचदेवा जिन्होंने इस स्कूल की आरम्भता की थी उनकी पत्नी बीबी ईदरजीत कौर सचदेवा के जन्म दिन उन्हे बुके देकर शुभकामनाएं दीं, वही पर उनकी लंबी आयु और तंदरुसती की कामना भी की।

इस अवसर पर परमजीत सिंह सचदेवा ने बताया कि यह सकूल 1995 में उनके पिता स्वर्गी जगजीत सिंह जी ने एक एनजीओ के सहयोग से आरम्भ किया था जिसमे उस समय सिर्फ चार बच्चे थे और इस सकूल के लिए जमीन जहान खेलां के दानियों ने दी थी और अभी इस स्कूल में 125 बच्चे हैं और यह स्कूल नार्थ इंडिया में पहला स्कूल है जिसमें इन स्पैशल बच्चों को शिक्षा देने वाले अध्यापकों को प्राप्त करने वाली एक अहम डिग्री का कोर्स इसी स्कूल में करवाया जाता है ताकि वह इन स्पैशल बच्चों को पढाने में या उन्हे किसी भी तरह की शिक्षा देने अपने आप को मायूस न समझे उन्होंने बताया कि सकूल में इन स्पैशल बच्चों को पढाने के लिए आए हुए अधयापको पढाने के लिए माहिर भी बाहर से बुलाए जाते है स. पचदेवा ने वताया कि जो महिला अधयापक इन बच्चों को शिक्षा देने के लिए रखे जाते है उनके रहने की व्यावस्था इसी सकूल में की गई है जब कि पुरुष अधयापक सकूल के बाहर अन्य जगहो पर रहते है उनहेने वताया कि इ्र बच्चो के रहने वाले कमरों मेंसभी सहूलते दी जाती अच्छा खाना, बिसतर, ए सी रुम आदि उनहेने वताया कि इस स्कूल के बच्चे विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेते हैं और उन्होंने कई इनाम भी जीते हैं और पिछले कुछ समय पहले इस सकूल के बच्चों ने विदेश में जाकर खेलों में भाग लेकर कासा पदक भी प्रापत किया है सकूल प्रबंधन की ओर से इन बच्चो का पूरी तरह से ध्यान रखा जाता है
पुसाईटी के अधयक्ष मलकीत सिंह महेडू ने वताया कि इस सकूल के बच्चे जिले के सभी सरकारी कार्यक्रमों में भाग लेते है जिनमें 26 जनवरी, 15अगस्त यहां इन बच्चों की प्रतिभा को देख कर समय समय पर अधिकारियों की ओर से भी सम्मानित किया जाता है। इस अवसर पर हाजिर सभी एनजीओ सदस्यों ने अपील की कि इस स्कूल की सहायता के लिए सभी को आगे आना चाहिए, क्योंकि यह स्कूल दानी सज्जनों के सहयोग से ही चलता है। इस अवसर पर सचदेवा परिवार की ओर से इन बच्चों की सुविधायों में बढ़ोतरी के लिए दो लाख रुपए का जरूरत का समान बीबी इंदरजीत कौर के जन्म दिनपर दिया।

इस अवसर पर स. पचदेवा ने बताया कि इस स्कूल में स्पैशल बच्चों की यहा अच्छी तरह से देख भआल की जाती है वहीं पर इन की मानसिकता के मुताबक उन्हे शिक्षा और जीवन जाच की भी शिक्षा दी जाती ताकि इनके मन मे किसी तरह की कोई हीन भावना न उतपन्न हो सके।

इस अवसर पर हाजर लोगो में नीलम धवन, हरीश ठाकुर, बीआर सैनी, तनिशका सचदेवा, रणवीर सिंह सचदेवा, निर्मल सिंह, मंगल सिंह, जुगल किशोर, मसतान सिंह गरेवाल, अवतार सिंह अरनेजा, राम आसरा, हरमेश तलवाड, प्रिंसीपल शैली शर्मा, रवी कुमार सहित अन्य कई लोग थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Celebration of special school celebrated
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: asha kiran special school jahan khenan, hoshiarpur, celebration, special school, celebrated, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, hoshiarpur news, hoshiarpur news in hindi, real time hoshiarpur city news, real time news, hoshiarpur news khas khabar, hoshiarpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved