होशियारपुर। डिप्टी कमिश्नर विपुल उज्जवल ने एक विशेष बैठक दौरान फसलों की रहंदखूंद को आग लगाने के रुझान को रोकने के लिए एक जुटता का आहवान करते हुए कहा कि कंबाइन मालिक कंबाइनों पर पंजाब खेतीबाड़ी यूनिवर्सिटी लुधियाना की ओर से इजाद किए गए। सुपर सट्रा मैनेजमेंट सिस्टम (सुपर.एस.एम.एस) को लगाना यकीनी बनाए। उन्होंने कहा कि किसानों के साथ साथ उद्योगपतियों और व्यापारियों सहित समाज के प्रत्येक वर्ग की शमुलियत से ही प्रदूषण की रोकथाम हो सकती है। उन्होंने कहा कि राज्य में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है तथा पिछले साल इस की मार देश की राजधानी दिल्ली तक देखने को मिली थी। उन्होंने कहा कि अगर हम प्रदूषण रहित साफ वार्तावण जीना चाहते है तो किसान फस्लों की रहंदखू्ंद को आग न लगाने का प्रण करें। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
विपुल उज्जवल ने कहा कि गेंहू और धान के नाड़ सहित अन्य फसलों की रहंदखूंद को आग लगाने से पैदा हो रहे प्रदूषण को रोकने के लिए नैश्नल ग्रीन ट्रिब्यूनल काफी गंभीर है तथा उसकी ओर से इस संबंधी स ती से कदम उठाने के आदेश दिए गए है। यहां तक कि प्रदूषण को रोकने के लिए सैलेलाइट द्वारा भी नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि यह देखने में आया है कि सब से ज्यादा प्रदूषण गेंहू तथा धान के नाड़ को आग लगाने से फैलता है। इस के लिए मानयोग सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट आफ दिल्ली तथा मानयोग नैश्नल ग्रीन ट्रब्यूनल की ओर से फसलों को कंबाइनों से कटाई करने के दौरान सुपर सट्रा मैनेजमेंट सिस्टम को लगाना जरुरी कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस को कंबाइन के पीछे लगा कर प्रयोग करने से फस्लों की रहंदखूंद को बारीक करके खेतों में ही आसानी से एक साथ खिलारने के बाद रोटावेटर का प्रयोग करके मिट्टी में मिलाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस के प्रयोग से फस्ल की रहंदखूंद को आग लगाने की जरुरत ही नहीं पड़ती तथा वार्तावण को प्रदूषित होने से बचाया जा सकता है।
डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि गेंहू,धान तथा अन्य फस्लों की रहंदखूंद को आग लगाने से वार्तावण तो प्रदूषित होता ही है साथ ही जमीन की उपजाऊ शक्ति भी घटती है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण को रोकने के लिए ईट्टों के भट्टों, फैक्ट्रियों की चिमनियों तथा प्रदूषण करने वाले वाहनों पर भी कंट्रोल किया जा रहा है। इस दौरान डिप्टी कमिश्नर ने जिले के समूह हारवेस्टर कंबाइन के मालिकों तथा आपरेटरों को धान की कटाई के समय सुपर एस.एम.एस लगाने संबंधी दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर खेतीबाड़ी अफसर गुरबश सिंह, हारवेस्टर कंबाइन के मालिक व आपरेटर सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
लोकसभा की सदस्यता खत्म होने पर राहुल गाँधी का ट्वीट- मैं भारत की आवाज़ के लिए लड़ रहा हूं
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
दिल्ली की अदालत ने पुलिस को राजस्थान के मुख्यमंत्री के खिलाफ शेखावत द्वारा दायर मानहानि मामले की जांच करने का दिया निर्देश
Daily Horoscope