• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

चपरासी की पोस्ट के लिए इंजीनियर और आईटी होल्डर कर रहे हैं आवेदन

Applications are for engineers and IT holders for post of peon - Hoshiarpur News in Hindi

होशियारपुर। बेरोजगारी का आलम कहे या सरकारी नौकरी का चार्म। लोग इसका मोह छोड़ नहीं पा रहे हैं। यहां की जिला अदालत में चपरासी के 6 पदों पर भर्ती के लिए पंजाब के विभिन्न जिलोंं से 9 हजार से भी अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले ’अधिकतर उम्मीदवार आई.टी. डिप्लोमाधारक, ग्रैजुएट,पोस्ट ग्रैजुएट्स ही नहीं बल्कि बी.टैक डिग्री होल्डर है।

जानकारी के मुताबिक इन पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम योग्यता पंजाबी बोलनी, लिखनी और मैट्रिक पास होना जरुरी था। राज्य सरकार के आदेशों के अनुसार, चयनित उम्मीदवार को 3 साल के लिए 6,200 रुपए का मूल ग्रेड वेतन मिलेगा। इन 6 पदों में से 3 पद सामान्य उम्मीदवारों के लिए हैं, दो पूर्व सर्विसमैन व 1 पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षित है।

अदालत परिसर में अल्फाबैटिक नाम के हिसाब से उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के माध्यम द्वारा किया जा रहा है। सुबह से ही उम्मीदवारों की लंबी कतारे लगने से अदालत परिसर में दिनभर काफी चहल-पहल दिखी। साक्षात्कार 4 दिनों तक चलेगी। उम्मीदवारों ने कहा कि उन्हें साक्षात्कार में योग्यता, अभिभावक, आवासीय पता और किसी भी आपराधिक मामले सहित उनके व्यक्तिगत विवरण के बारे में पूछा गया। उम्मीदवारों को साक्षात्कार की तारीख पर उनकी मूल प्रशंसापत्र, दस्तावेजों की फोटोकॉपी, और फोटो आईडी, प्रमाण लाने के लिए कहा गया था

मेरे पास कोई विकल्प भी तो नहीं है
तलवाड़ा के रहने वाले सिविल इंजीनियर अजय कुमार का कहना है कि मैं अभी बी.टैक. कर निकला हूं औऱ मुझे नौकरी की जरुरत है। मैंने कई जगह जॉब के लिए इंटरव्यू दिए हैं लेकिन किसी भी जगह 10,000 महीने सैलरी से ज्यादा वाली जॉब नहीं मिली। इसलिए मैंने इस पोस्ट के लिए अप्लाई किया है क्योंकि अगर मुझे यह नौकरी मिलती है तो मेरा भविष्य सुरक्षित हो जाएगा। उनका कहना है कि मुझे पता है कि यह नौकरी मेरी योग्यता के हिसाब से मेरे लिए नहीं है लेकिन मेरे पास कोई और विकल्प नहीं है।

सरकारी नौकरी चाहे चपरासी की मिल जाए
तरनतारन जिले के उम्मीदवार अभिषेक ने बताया कि वह एम.ए.हिंदी है। बेरोजगारी के चलते उसने चपरासी पद के लिए आवेदन किया है। कई जगह प्राइवेट जॉब की है। वहां जॉब से संतुष्टि नहीं मिली। नौकरी तो सरकारी होनी चाहिए, बेशक चपरासी की हो।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Applications are for engineers and IT holders for post of peon
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: punjab, hoshiyarpur, post of 4th class, applications, engineers and it holders, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, hoshiarpur news, hoshiarpur news in hindi, real time hoshiarpur city news, real time news, hoshiarpur news khas khabar, hoshiarpur news in hindi
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved