होशियारपुर। आम आदमी पार्टी की लीडरशिप ने जो जिम्मेवारी मुझे देकर मेरे पर जो विश्वास दिखाया है मैं उसके लिए पार्टी हाईकमान का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं। मैं हमेशा पार्टी की नीतियों को आम लोगों तक पहुंचने के लिए दिन रात एक कर दूंगा। उक्त बातों का प्रगटावा होशियारपुर से आम आम पार्टी के नवनियुक्त सिटी प्रधान मदन लाल सूद ने आम आदमी पार्टी के कार्यलय में आयोजित सम्मान समागम दौरान किया। आम आदमी पार्टी की तरफ से मदन लाल सूद को सिटी प्रधान बनने पर उन्हें सम्मानित किया गया। इस दौरान दोआबा जोन के प्रधान परमजीत सिंह सचदेवा के अलावा पार्टी के अन्य आलाअधिकारी भी मौजूद थे। इस दौरान पार्टी वालंटियरों व नेताओं को संबोधित करते हुए मदन लाल सूद ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेंवारी दी है उसे वह पूरी तन देही से निभाएंगे। उन्होंने ने पार्टी सुप्रीमों अरविंद केजरीवाल के अलावा पंजाब के सीनियर नेता भगवंत मान, विधायक सुखपाल खैहरा, अमन अरोड़ा, परमजीत सिंह सचदेवा के अलावा पूरी टीम का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेंवारी व विश्वास उन पर दिखाया है वो उस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे और पार्टी को मजबूत करना उनकी प्राथमिकता होगी इसके अलावा पार्टी के ढांचे को मजबूत बनाने के साथ सभी साथियों व वालंटिरों को एकजुट करना है। इसके अलावा पार्टी की मजबूती के लिए वो वालंटियरों से विचार विर्मश करके अगली रणनीति बनाएंगे और हर बूथ लैवल से काम शुरू करेंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस दौरान नवनियुक्त सिटी प्रधान को आम आदमी पार्टी के वालंटियरों व नेताओं की और से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के दोआबा जोन के प्रधान परमजीत सिंह सचदेवा, गुरबिंदर सिंह आनंद, जसवीर परमार, मंगत राम कालिया, कुलभूषण, हनी, शशि शारदा, हरजिंदर सिंह, बडवाल जी, हरजीत सैनी, संदीप बुलांवाड़ी, पवन शर्मा, जसदीप सिंह, रजेश सैनी, अमित नागी, बब्बू पहलवान, मुनीष ठाकुर, ढिल्लों जी, शिवम सूद, जसपाल सुमन, हरकिशन जी, पवन सैनी, गुलशन और प्रदीप शर्मा भी मौजूद थे।
काशी में विकास और विरासत का सपना धीरे-धीरे हो रहा साकार : पीएम मोदी
रुद्राक्ष सेंटर में सांस्कृतिक प्रस्तुति देख मंत्रमुग्ध हुए प्रधानमंत्री मोदी
'गदर 2' की सफलता से बेहद खुश धर्मेंद्र, कहा- 'किस्मत वाला होता है बाप वो...'
Daily Horoscope