गुरदासपुर। शहीद मेजर भगत सिंह का 59वां शहीदी दिवस इस वर्ष गांव काला नंगल में उनके सम्मान में बने स्टेडियम में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर पंजाब हेल्थ सिस्टम कॉरपोरेशन के रमन बहल और शहीद के भतीजे प्रो. हरबंस सिंह ने संयुक्त रूप से अध्यक्षता की। कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक ने मुख्य अतिथि के रूप में समारोह की शोभा बढ़ाई। समारोह की शुरुआत शहीद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मेजर भगत सिंह की शहादत को याद करते हुए, गांववालों ने 59 वर्षों बाद भी उनकी वीरता की मशाल को जलाए रखा है। इस दिन को विशेष बनाने के लिए गांव में खेल आयोजनों का आयोजन किया गया, जिसमें शहीद की याद और सम्मान को जीवित रखा गया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक ने शहीद के परिजनों और 12 अन्य शहीद परिवारों को शॉल और स्मृति चिन्ह प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया।
शहीद मेजर भगत सिंह ने 1965 के भारत-पाक युद्ध में अपने अदम्य साहस और बलिदान के साथ राष्ट्र की सेवा की, और उनका बलिदान आज भी लोगों के दिलों में ताजा है।
रूटीन हेल्थ चेकअप के लिए अस्पताल पहुंचे रतन टाटा, खुद दी तबीयत को लेकर जानकारी
किसी भी धर्म पर अपमानजनक टिप्पणी अस्वीकार्य, लेकिन विरोध के नाम पर अराजकता भी बर्दाश्त नहीं : CM योगी
'युद्ध विराम का समय आ गया है'- इजरायली पीएम से बोले फ्रांस के राष्ट्रपति
Daily Horoscope