बटाला। शिरोमणि अकाली दल के जिला अध्यक्ष ग्रामीण रमनदीप सिंह संधू और हलका प्रभारी बटाला नरेश महाजन ने पार्टी हाईकमान के निर्देशानुसार धान खरीद में लूट, धान की लिफ्टिंग समय पर न होने, डीएपी की कमी के विरोध में प्रदर्शन किया।
खाद और कालाबाजारी को लेकर एसडीएम कार्यालय बटाला में पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई और एक मांग पत्र एसडीएम बटाला को सौंपा गया, जिसमें उन्होंने किसानों को पेश आ रही समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने को कहा गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मीडिया से बात करते हुए जिला अध्यक्ष ग्रामीण और हलका बटाला प्रभारी ने संयुक्त रूप से कहा कि पूरा पंजाब कृषि संकट से जूझ रहा है और सरकार लूट रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब के किसानों के साथ बहुत बड़ा अन्याय हो रहा है, जिसके कारण उन्हें अपनी फसलों का सही दाम नहीं मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को धोखा दे रही है और नकली डीएपी का बोलबाला है। उन्होंने कहा कि सरकार को इसके लिए अग्रिम व्यवस्था की जरूरत है, लेकिन सरकार किसानों की समस्याओं का समाधान करने में विफल रही है।
उन्होंने कहा कि किसानों को प्रति किलो 10 हजार रुपये का नुकसान हुआ है, जो बढ़ता जा रहा है।
उन्होंने कहा कि सरकार कुंभकरण की नींद में सोयी हुई है और लूट में भागीदार है। उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों की मांगों पर ध्यान देने और पंजाब में किसानों को विस्थापित होने से बचाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि किसानों का पक्ष लेना चाहिए और किसानों को उनका वाजिब हक देना चाहिए।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज जयपुर में ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का करेंगे उद्घाटन
इल्तिजा मुफ्ती की भाषा बहुत गैर जिम्मेदाराना और अपमानजनक : रविंदर रैना
अभी नहीं रोका गया तो और बदतर हो जाएगी बांग्लादेश की स्थिति : राधारमण दास
Daily Horoscope