गुरदासपुर में सैन्य जानकारी लीक करने की कोशिश नाकाम, तीन मोबाइल व कारतूस बरामद
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गुरदासपुर। पंजाब पुलिस ने राष्ट्रीय सुरक्षा के खिलाफ बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए दो युवकों को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि दोनों आरोपितों को एक लाख रुपये दिए गए थे और वे संवेदनशील सैन्य जानकारी पाकिस्तान तक पहुंचा चुके थे। गिरफ्तारी गुरदासपुर जिले के दोरांगला थाना क्षेत्र से हुई है।
इस मामले की जानकारी डीआईजी बॉर्डर रेंज सतिंदर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। उन्होंने बताया कि खुफिया इनपुट के आधार पर आरोपित सुखप्रीत सिंह पुत्र गुरमीत सिंह निवासी गांव आदियां और करणबीर सिंह पुत्र गुरमेल सिंह निवासी चंदूवडाला को गिरफ्तार किया गया है। ये दोनों ऑपरेशन 'सिंदूर' से जुड़ी सैन्य गतिविधियों से संबंधित जानकारी पाकिस्तान को भेज रहे थे।
DIG ने बताया कि आरोपितों द्वारा साझा की गई जानकारी में पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में सेना की आवाजाही और प्रमुख रणनीतिक ठिकानों की जानकारी शामिल है। पुलिस जांच में पता चला है कि दोनों सीधे तौर पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के संपर्क में थे।
गिरफ्तार युवकों के पास से तीन मोबाइल फोन और .30 बोर के आठ जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं। मोबाइल फोन की फोरेंसिक जांच में भी गुप्त जानकारी भेजे जाने की पुष्टि हुई है। DIG सतिंदर सिंह ने यह भी बताया कि आरोपितों के बैंक खातों में करीब एक लाख रुपये का लेन-देन हुआ है, जिसकी जांच की जा रही है कि पैसा किस स्रोत से आया और किसने ट्रांसफर किया।
पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ थाना दोरांगला में गोपनीयता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल मामले की गहराई से जांच की जा रही है और पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में इस मामले में और भी अहम खुलासे हो सकते हैं।
पंजाब पुलिस का यह जासूसी विरोधी अभियान सीमा पार से हो रही खुफिया गतिविधियों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है, जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े बड़े खतरे को समय रहते टाल दिया गया है।
पुणे पुल हादसा : साइप्रस से पीएम मोदी ने सीएम फडणवीस से की बात, राज्य सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान
ईरान-इजराइल टकराव तेज़ : दोनों देशों ने एक-दूसरे पर मिसाइलें दागीं, ईरान में कश्मीरी छात्र घायल
केदारनाथ हेलीकॉप्टर क्रैश : पीएम मोदी ने सीएम धामी से की बात, हर संभव सहयोग का दिया भरोसा
Daily Horoscope