गुरदासपुर। गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक स्थित सब्जी मंडी में एक शातिर जेबकतर को रंगे हाथ पकड़ लिया गया, जिसने सब्जी खरीद रहे एक शख्स की जेब से बड़ी चालाकी से 20 हजार रुपये निकाल लिए। यह घटना उस समय सामने आई जब दुकानदारों और ग्राहक ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बताया गया कि एक व्यक्ति, जो सेना का जवान था, कालू नामक टमाटर विक्रेता की दुकान पर टमाटर खरीदने आया था। अचानक वह चिल्लाने लगा कि उसकी जेब से 20 हजार रुपये गायब हो गए हैं। इस पर दुकानदारों ने तुरंत दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए, जिसमें आरोपी युवक को देखा गया। सीसीटीवी फुटेज में यह साफ नजर आया कि युवक ने पहले तो शख्स की जेब से पैसे निकालने की कोशिश की, लेकिन असफल रहा। फिर उसने अपनी चतुराई से जवान के पास से पैसे निकाल लिए।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दुकानदारों और सेना के जवान ने उस युवक की पहचान की और करीब 20-25 मिनट बाद वह युवक मंडी में ही घूमता हुआ नजर आया। उसे पकड़कर पूछताछ की गई, और पहले तो उसने घटना से इनकार किया, लेकिन जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने पैसे चुराने की बात कबूल कर ली। बाद में युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया।
यह घटना एक बार फिर से यह दिखाती है कि सीसीटीवी कैमरे और जागरूकता से अपराधियों को पकड़ना अब और भी आसान हो गया है।
डोनाल्ड ट्रंप ने 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली, भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री जयशंकर ने किया
सैफ अली खान के हमलावर तक कैसे पहुंची पुलिस?, जानिए कौन है जितेंद्र पांडे जिसने दिए अहम सुराग
आरजी कर हत्या-बलात्कार केस : भाजपा नेताओं ने दोषी की सजा पर उठाए सवाल, कहा- ममता सरकार ने सच को दबाया
Daily Horoscope