गुरदासपुर। पंजाब विजिलैंस ब्यूरो ने गुरदासपुर के गाँव पुरेवाल राजपूतां के नंबरदार सुभाष चंद्र को 50,000 रुपए की रिश्वत माँगने के दोष अधीन गिरफ़्तार किया है।
ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि मुलजि़म को सुरिन्दर सिंह निवासी फतेहगढ़ चूडिय़ाँ, तहसील बटाला द्वारा मुख्यमंत्री की भ्रष्टाचार विरोधी एक्शन लाइन पर दर्ज करवाई ऑनलाइन शिकायत की पड़ताल के आधार पर गिरफ़्तार किया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने बताया कि उक्त शिकायतकर्ता ने अपनी ऑनलाइन शिकायत में दोष लगाया है कि उक्त नंबरदार ने उसके परिवार की ज़मीन के विरासती इंतकाल के लिए दस्तावेज़ तस्दीक करने के ख़ातिर 50,000 रुपए रिश्वत के तौर पर माँगे हैं। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने नंबरदार को यह पैसे अलग-अलग तारीखों पर किश्तों में देने संबंधी विनती की थी, जिसके लिए वह मान गया।
प्रवक्ता ने बताया कि जाँच के दौरान साबित हुआ कि मुलजि़म ने शिकायतकर्ता से 50,000 रुपए की रिश्वत माँगी थी। दो किश्तों में यह रकम लेने के लिए राज़ी हो गया था। इस पड़ताल के आधार पर उक्त नंबरदार के खि़लाफ़ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत विजिलैंस ब्यूरो के थाना अमृतसर रेंज में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। मुलजि़म को स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा।
ट्रंप का G7 की बैठक से जल्दी निकलने से इनकार, मैक्रों को बताया 'पब्लिसिटी चाहने वाला'
यूपी विधानसभा चुनाव इंडिया गठबंधन के साथ लड़ेंगे : अखिलेश यादव का ऐलान
अश्विनी वैष्णव ने मानेसर में भारत के सबसे बड़े ऑटोमोबाइल मल्टी-मॉडल कार्गो टर्मिनल का उद्घाटन किया
Daily Horoscope