गुरदासपुर। पठानकोट नेशनल हाईवे पर गांव जीवनवाल बब्बरी के फ्लाईओवर पर खड़े रेत से भरे टिप्पर से अमृतसर से आ रहा एक मोटरसाइकिल सवार टकरा गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान नंदन कुमार पुत्र ओम प्रकाश निवासी बाबा बकाला के रूप में हुई है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मौके पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी और रोड सेफ्टी फोर्स के एक कर्मचारी ने जानकारी देते हुए बताया कि रेत से भरा एक टिप्पर जीवनवाल बब्बरी फ्लाईओवर पर खड़ा था। तभी अमृतसर की तरफ से आ रहा एक मोटरसाइकिल सवार सीधे टिप्पर के पीछे जा टकराया। हादसे में टिपर की कोई गलती नहीं है, क्योंकि टिपर साइड में खड़ा था। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर सड़क सुरक्षा बल के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और सदर पुलिस थाने में सूचना दी। सूचना पर सदर थाने के एएसआई तिलक राज और अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे और शव को सिविल अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान नंदन कुमार पुत्र ओम प्रकाश निवासी बाबा बकाला के रूप में हुई है, जो बाबा बकाला से गुरदासपुर जा रहा था। मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है।
अमेरिकी एयर स्ट्राइक के बाद ईरान का इजरायल पर हमला, दागीं 30 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइल
अमेरिकी बमबारी अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन : ईरानी परमाणु एजेंसी
ईरान पर अमेरिकी बमबारी से संयुक्त राष्ट्र फिक्रमंद, एंटोनियो गुटेरेस बोले- अब ये संघर्ष नियंत्रण से होगा बाहर
Daily Horoscope