• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

गुरदासपुर फायरिंग मामला : विधायक अमरपाल का ऑडियो वायरल, कहा- मैंने ही करवाई घटना

MLA Amarpal audio goes viral in Gurdaspur firing case says - I got the incident done - Gurdaspur News in Hindi

गुरदासपुर। पंजाब के गुरदासपुर में सात जुलाई को हुई फायरिंग मामले ने नया मोड़ ले लिया है। इस मामले में अब श्री हरगोबिंदपुर साहिब से विधायक अमरपाल का एक ऑडियो वायरल हुआ है। इस ऑडियो में विधायक एक गुट के किसी व्यक्ति से कह रहे हैं कि यह घटना उन्होंने ही करवाई है।
दरअसल, सात जुलाई को गुरदासपुर के विठवां गांव में दो गुटों के बीच फायरिंग हुई थी। इस फायरिंग में चार लोग मारे गए थे, जबकि आठ से अधिक लोग घायल हो गए थे।

विधायक अमरपाल का ऑडियो वायरल होने के बाद उन्होंने सफाई दी है। विधायक का कहना है कि घटना वाली रात उन्हें किसी व्यक्ति ने फोन किया था और वह बार-बार इसके लिए मुझे ही जिम्मेदार ठहरा रहा था। इसी कारण उन्हें गुस्सा आ गया और उन्होंने फोन पर बात कर रहे शख्स से बोल दिया कि ये सब उन्होंने ही करवाया है।

विधायक अमरपाल ने अपने बयान का बचाव करते हुए पुलिस पर ही सवाल खड़े कर दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस ने अगर सही से काम किया होता तो ये घटना नहीं होती। उन्होंने कहा कि मुझे बदनाम करने के मकसद के तहत इस ऑडियो को वायरल किया गया है।

इस मामले में बटाला की एसएसपी अश्विनी गोटियाल ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि पुलिस पर जो भी आरोप लगाए गए हैं, वे गलत हैं। पुलिस ने ईमानदारी के साथ किया और इस मामले में एसपी की नेतृत्व में एसआईटी का भी गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। दोनों पक्षों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। साथ ही मामले की गंभीरता को देखते हुए हरगोबिंदपुर साहिब थाने के एसएचओ सतपाल सिंह को सस्पेंड कर लाइन हाजिर कर दिया गया है।

वहीं, घटना में घायल हुए गांव के सरपंच अंग्रेज सिंह ने बताया कि दोनों गुटों के बीच हुई फायरिंग में उसके एक भाई और भतीजे की गोली लगने से मौत हुई है। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही थी। इसी के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों की रंजिश के बारे में पुलिस को पहले भी अवगत कराया गया था, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की।

सरपंच ने आरोप लगाया कि पुलिस ने इस मामले में अब उनके पक्ष के करीब 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जबकि घटना के दौरान वहां सिर्फ चार लोग ही मौजूद थे, इनमें से दो की मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि इस मामले में निर्दोष लोगों को न घसीटा जाए।

--आईएएनएस









ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-MLA Amarpal audio goes viral in Gurdaspur firing case says - I got the incident done
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: mla, amarpal, audio goes viral, gurdaspur firing case, incident done, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, gurdaspur news, gurdaspur news in hindi, real time gurdaspur city news, real time news, gurdaspur news khas khabar, gurdaspur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved