गुरदासपुर। कुलचे-छोले खदान के पैसे न देने पर एक युवक ने शराब के नशे में प्रवासी मजदूर से बदतमीजी कर ली। इतना ही नहीं, उसने कुलचे-चने की बोरी पलट दी तो ग्रामीणों ने उसे परेशान करना शुरू कर दिया। फिर विवाद करने लगे। उसके साथ जब आसपास के ग्रामीणों की नजर उस पर पड़ी तो उन्होंने उक्त युवक की जुल्मी निकाली।
पीड़ित प्रवासी मजदूर ने पत्रकार को बताया कि वह प्रतिदिन अवांखे गांव में चना बेचता था। लेकिन आज एक युवक नशे की हालत में उस पर बार-बार हमला कर रहा था। जिसे उसने चना कुल्चा दिया था या उसने पैसे नहीं दिए। फिर उसके साथ जबरदस्ती की और फिर उसका छोले-कुलचों का थैला पलट दिया। जिसमें उसे 2000 से 2500 का नुकसान हुआ है। यह देख आसपास के गांव के लोगों ने उसे चारों ओर घुमाया। क्योंकि वह नुकसान पहुंचाने और जबरदस्ती करने के बाद भी बाज नहीं आ रहा था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हरियाणा में झूठ की घुट्टी पर विकास की गारंटी पड़ी भारी, वोट शेयर के हिसाब से जम्मू कश्मीर में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी : पीएम मोदी
RBI ने रेपो रेट को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा, मौद्रिक नीति का रुख न्यूट्रल किया
हरियाणा में BSP जीरो पर आउट : मायावती बोली -जाट बदलें अपनी जातिवादी मानसिकता
Daily Horoscope