गुरदासपुर। गुरदासपुर के गांव डेरीवाल किरण में बीती शाम को गांव के ही युवकों के दो गुट आपस में भिड़ गए और एक दूसरे पर फायरिंग कर दी। वही युवकों को समझने आए आम आदमी पार्टी के ब्लॉक प्रधान की गाड़ी पर भी दूसरे गुट के युवकों ने तेज धार हथियारों से हमला कर गाड़ी की तोड़फोड़ की। इस घटना में आम आदमी पार्टी के ब्लॉक प्रधान समेत दोनों गुटों के चार लोग जख्मी हो गए, जिन्हें इलाज के लिए गुरदासपुर के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। वही इस घटना का एक वीडियो भी शोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे अपने कब्जे में लेकर पुलिस द्वारा मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
घटना की जानकारी देते हुए सिविल अस्पताल में दाखिल आम आदमी पार्टी के ब्लॉक प्रधान जतिंदर सिंह ने बताया कि गांव के ही कुछ युवकों का किसी बात को लेकर झगड़ा हो रहा था। उन्हें झगड़े के बारे में पता चला तो वह गांव में झगड़ा छुड़वाने के लिए गए तो दूसरे गुट के युवकों ने उसकी ही गाड़ी पर तेज धार हथियारों से हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया और गाड़ी की भी तोड़फोड़ की। मौके पर उसके साथियों ने पहुंचकर उसकी जान बचाई। इस दौरान दोनों तरफ से गोली चली है। उन्होंने कहा कि दूसरे गुट के युवकों के पास नाजायज हथियार हैं जबकि उन्होंने गोली अपनी जान बचाने के लिए हवा में चलाई थी। उन्होंने बताया कि इस घटना में उनके चाचा लखविंदर सिंह भी जख्मी हुआ है। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि इन शरारती गुंडा तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
वही दूसरे गुट के युवक मनप्रीत सिंह ने बताया कि गांव के ही कुछ युवकों के साथ उनका झगड़ा हुआ था क्योंकि वह सरकार और नशे के खिलाफ सोशल मीडिया पर वीडियो डालते रहते हैं जिसे लेकर गांव के ही कुछ आम आदमी पार्टी से संबंधित युवकों ने उसे पहले वीडियो डिलीट करने के लिए कहा और बाद में उन्हें धमकी दी थी जिसको लेकर यह झगड़ा हुआ है और उनके साथियों पर सीधी फायरिंग की गई है। उन्होंने कहा कि इस घटना में उनके ताए के दो लड़के मंगल सिंह और बहादुर सिंह जख्मी हो गए, जिनको इलाज के लिए गुरदासपुर के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। उन्होंने मांग कि है के उन पर हमला करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने बताया कि फायरिंग पहले गुट के युवकों ने उन पर की है जिसका वीडियो भी उनके पास है।
वही इस घटना को लेकर थाना कलानौर के एसएचओ मेजर सिंह ने बताया कि उन्हें जब घटना की सूचना मिली थी तो उन्होंने घटना स्थल पर जाकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। दोनों गुटों के चारों लोगों का इलाज गुरदासपुर के सिविल अस्पताल में किया जा रहा है। वायरल हो रही वीडियो को अपने कब्जे में लेकर पहचान की जा रही है की सबसे पहले फायरिंग किसने की थी। उन्होंने बताया कि इस घटना में 4 से 5 राउंड फायर हुए हैं। दोनों गुटों के ज़ख्मियों के बयान दर्ज कर आगे की बनती कार्रवाई की जाएगी।
परमाणु स्थलों पर हमला कर अमेरिका ने किया एनपीटी का घोर उल्लंघन, हमें आत्मरक्षा का अधिकार: अराघची
अमेरिकी बमबारी अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन : ईरानी परमाणु एजेंसी
ईरान पर अमेरिकी बमबारी से संयुक्त राष्ट्र फिक्रमंद, एंटोनियो गुटेरेस बोले- अब ये संघर्ष नियंत्रण से होगा बाहर
Daily Horoscope