• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पंजाब सरकार और नशे के खिलाफ सोशल मीडिया पर वीडियो डालने को लेकर फायरिंग, आम आदमी पार्टी का ब्लॉक प्रधान जख्मी

Firing over posting a video on social media against Punjab government and drugs, Aam Aadmi Partys block pradhan injured - Gurdaspur News in Hindi

गुरदासपुर। गुरदासपुर के गांव डेरीवाल किरण में बीती शाम को गांव के ही युवकों के दो गुट आपस में भिड़ गए और एक दूसरे पर फायरिंग कर दी। वही युवकों को समझने आए आम आदमी पार्टी के ब्लॉक प्रधान की गाड़ी पर भी दूसरे गुट के युवकों ने तेज धार हथियारों से हमला कर गाड़ी की तोड़फोड़ की। इस घटना में आम आदमी पार्टी के ब्लॉक प्रधान समेत दोनों गुटों के चार लोग जख्मी हो गए, जिन्हें इलाज के लिए गुरदासपुर के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। वही इस घटना का एक वीडियो भी शोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे अपने कब्जे में लेकर पुलिस द्वारा मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
घटना की जानकारी देते हुए सिविल अस्पताल में दाखिल आम आदमी पार्टी के ब्लॉक प्रधान जतिंदर सिंह ने बताया कि गांव के ही कुछ युवकों का किसी बात को लेकर झगड़ा हो रहा था। उन्हें झगड़े के बारे में पता चला तो वह गांव में झगड़ा छुड़वाने के लिए गए तो दूसरे गुट के युवकों ने उसकी ही गाड़ी पर तेज धार हथियारों से हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया और गाड़ी की भी तोड़फोड़ की। मौके पर उसके साथियों ने पहुंचकर उसकी जान बचाई। इस दौरान दोनों तरफ से गोली चली है। उन्होंने कहा कि दूसरे गुट के युवकों के पास नाजायज हथियार हैं जबकि उन्होंने गोली अपनी जान बचाने के लिए हवा में चलाई थी। उन्होंने बताया कि इस घटना में उनके चाचा लखविंदर सिंह भी जख्मी हुआ है। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि इन शरारती गुंडा तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

वही दूसरे गुट के युवक मनप्रीत सिंह ने बताया कि गांव के ही कुछ युवकों के साथ उनका झगड़ा हुआ था क्योंकि वह सरकार और नशे के खिलाफ सोशल मीडिया पर वीडियो डालते रहते हैं जिसे लेकर गांव के ही कुछ आम आदमी पार्टी से संबंधित युवकों ने उसे पहले वीडियो डिलीट करने के लिए कहा और बाद में उन्हें धमकी दी थी जिसको लेकर यह झगड़ा हुआ है और उनके साथियों पर सीधी फायरिंग की गई है। उन्होंने कहा कि इस घटना में उनके ताए के दो लड़के मंगल सिंह और बहादुर सिंह जख्मी हो गए, जिनको इलाज के लिए गुरदासपुर के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। उन्होंने मांग कि है के उन पर हमला करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने बताया कि फायरिंग पहले गुट के युवकों ने उन पर की है जिसका वीडियो भी उनके पास है।

वही इस घटना को लेकर थाना कलानौर के एसएचओ मेजर सिंह ने बताया कि उन्हें जब घटना की सूचना मिली थी तो उन्होंने घटना स्थल पर जाकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। दोनों गुटों के चारों लोगों का इलाज गुरदासपुर के सिविल अस्पताल में किया जा रहा है। वायरल हो रही वीडियो को अपने कब्जे में लेकर पहचान की जा रही है की सबसे पहले फायरिंग किसने की थी। उन्होंने बताया कि इस घटना में 4 से 5 राउंड फायर हुए हैं। दोनों गुटों के ज़ख्मियों के बयान दर्ज कर आगे की बनती कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Firing over posting a video on social media against Punjab government and drugs, Aam Aadmi Partys block pradhan injured
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: gurdaspur, youths, firing, aam aadmi party, attack, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, gurdaspur news, gurdaspur news in hindi, real time gurdaspur city news, real time news, gurdaspur news khas khabar, gurdaspur news in hindi
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved