गुरदासपुर । सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने पंजाब में ड्रोन के जरिए हथियारों की तस्करी के प्रयास को एक बार फिर विफल कर दिया। जानकारी के मुताबिक पंजाब के गुरदासपुर से लगती भारत-पाकिस्तान सीमा से बीएसएफ जवानों ने पाकिस्तानी ड्रोन से गिराए गए भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया है। बीएसएफ की तरफ से शुक्रवार को ये जानकारी दी गई है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बीएसएफ ने बताया कि शुक्रवार तड़के पंजाब के गुरदासपुर सेक्टर में पाकिस्तान के साथ लगती अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर तैनात सतर्क बीएसएफ सैनिकों ने पाकिस्तान की ओर से भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ का प्रयास करने वाले एक ड्रोन का पता लगाया।
इसके बाद जवानों ने ड्रोन-रोधी उपाय किए और उस पर ताबड़तोड़ गोलियां दागी।
एक अधिकारी ने बताया कि इसके बाद क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान चलाया गया, जहां इस दौरान जवानों को पीले रंग का एक पैकेट मिला।
पैकेट से 5 पिस्टल, 10 मैगजीन और कुल 91 राउंड गोलियां बरामद की गई। फिलहाल बीएसएफ द्वारा आसपास के इलाके में आगे का तालाशी अभियान भी चलाया जा रहा है।(आईएएनएस)
अमेरिकी एयर स्ट्राइक के बाद ईरान का इजरायल पर हमला, दागीं 30 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइल
अमेरिकी बमबारी अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन : ईरानी परमाणु एजेंसी
ईरान पर अमेरिकी बमबारी से संयुक्त राष्ट्र फिक्रमंद, एंटोनियो गुटेरेस बोले- अब ये संघर्ष नियंत्रण से होगा बाहर
Daily Horoscope