• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पंजाब में 100 ग्राम हेरोइन और पांच अवैध हथियार के साथ दो गिरफ्तार

Two arrested with 100 grams of heroin and five illegal weapons in Punjab - Firozpur News in Hindi

फिरोजपुर,। पंजाब के फिरोजपुर में केंद्रीय खुफिया एजेंसी ने रविवार को पांच अवैध पिस्टल के साथ 100 ग्राम हेरोइन को पकड़ा है और दो लोगों की गिरफ्तारी भी की है।




एसएसपी सौम्या मिश्रा ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के ऊपर पहले भी एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं। एक आरोपी पर तीन और दूसरे आरोपी पर दो मामले दर्ज हैं। एजेंसी की टीम को उनके पास से 100 ग्राम हेरोइन और पांच पिस्टल के साथ 26 जिंदा कारतूस और एक आई20 कार बरामद हुई है। हथियारों को मध्य प्रदेश से मंगाया गया था।

एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान सागर उर्फ तेजी और मनप्रीत उर्फ मनी के रूप में हुई है। दोनों आरोपी फिरोजपुर जिले के ही हैं। सारे अवैध हथियार मध्य प्रदेश से मंगाने का पता चला है, जिसकी जांच की जा रही है।

एसएसपी फिरोजपुर ने आगे बताया कि दो दिन पहले भी ठीक इसी तरह दो किलो हेरोइन और तीन अवैध हथियारों को बरामद किया गया था। डीजीपी के आदेशानुसार ड्रग्स और नशा तस्करी से जुड़े जितने भी मामले प्रकाश में आएंगे, उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई होती रहेगी।

उन्होंने आगे बताया कि हमारी टीम बहुत मेहनत कर रही है। पिछले तीन महीने में कई चेन स्नेचर को पकड़ा गया है और चोरी की कई मोटरसाइकिल रिकवर की गई है।

बताते चलें कि पंजाब की अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे कई इलाकों में ड्रग्स और अवैध हथियारों की गतिविधियां सामने आती रहती है। पुलिस लगातार कार्रवाई करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार कर रही है। इसके बावजूद देश विरोधी ताकतों की करतूत थमने का नाम नहीं ले रही है। हालांकि, अब पुलिस ने सख्ती बढ़ाते हुए कार्रवाई तेज कर दिया है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Two arrested with 100 grams of heroin and five illegal weapons in Punjab
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: illegal weapons in punjab, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, firozpur news, firozpur news in hindi, real time firozpur city news, real time news, firozpur news khas khabar, firozpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved