नई दिल्ली। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने पंजाब में ड्रोन के जरिए हथियारों और नशीले पदार्थों की तस्करी के प्रयास को एक बार फिर विफल कर दिया। फिरोजपुर से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा से बीएसएफ जवानों ने पाकिस्तानी ड्रोन के जरिए भेजी गई चीनी पिस्तौल, गोलियां और 3 किलो हेरोइन बरामद की है। बीएसएफ की तरफ से ये जानकारी दी गई है। बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि 9 और 10 फरवरी की रात पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में पाकिस्तान के साथ लगती अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर तैनात सतर्क बीएसएफ सैनिकों ने पाकिस्तान की ओर से भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ का प्रयास करने वाले एक ड्रोन का पता लगाया। इसके बाद जवानों ने ड्रोन-रोधी उपाय किए और उस पर ताबड़तोड़ गोलियां दागी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एक अधिकारी ने बताया कि इसके बाद में बीएसएफ के जवानों द्वारा की गई तलाशी के दौरान पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा गिराई गई खेप का एक पैकेट बरामद किया गया। पैकेट में लगभग 3 किलो हेरोइन, 1 चीन निर्मित पिस्तौल, कारतूस और एक मैगजीन बरामद हुई है। हेरोइन की कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है।
गौरतलब है की पंजाब की सीमा में ड्रोन के जरिए पाकिस्तान की तरफ से अक्सर ड्रग्स और हथियार भेजे जा रहे हैं। इसके लिए बीएसएफ न सिर्फ एंटी ड्रोन सिस्टम का इस्तेमाल कर रही है, बल्कि तस्करों को पकड़ने के लिए स्थानीय पुलिस की मदद भी ले रही है।(आईएएनएस)
भारत की पाकिस्तान को दो टूक, उंगली उठाने से पहले अपना मानवाधिकार रिकॉर्ड सुधारे
मणिपुर में इंटरनेट सेवाएं शुरू : सरकार की चेतावनी-लूटे गए हथियार 15 दिनों में लौटाएं
जयराम द्वारा नई संसद को 'मोदी मल्टीप्लेक्स' बताने पर भड़के नड्डा, कांग्रेस को बताया संसद विरोधी
Daily Horoscope