• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पंजाब : फिरोजपुर में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, तस्कर का आलीशान घर जमींदोज

Punjab: Big action against drugs in Ferozepur, smugglers luxurious house razed to the ground - Firozpur News in Hindi

फिरोजपुर। पंजाब सरकार ने नशे के खिलाफ जारी युद्ध में मंगलवार को एक बड़ी सफलता दर्ज की। सरहदी जिला फिरोजपुर के निहाला किलचा गांव में जिला प्रशासन और पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नशा तस्कर जोगिंदर सिंह उर्फ शम्मी के अवैध तरीके से बनाए गए आलीशान मकान को ध्वस्त कर दिया, जो सरकारी जमीन पर बनाया गया था।
पुलिस-प्रशासन ने यह कार्रवाई एसडीएम कोर्ट के आदेशों पर की। एसएसपी फिरोजपुर भूपिंदर सिंह और तहसीलदार की अगुवाई में पुलिस टीम ने जेसीबी मशीन की मदद से उस आलीशान घर को गिरा दिया, जिसे नशे के काले धन से खड़ा किया गया था। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस और जिला प्रशासन की टीम ने पूरे क्षेत्र को सील कर रखा था ताकि किसी प्रकार की कोई बाधा उत्पन्न न हो।

एसएसपी भूपिंदर सिंह ने बताया कि जोगिंदर सिंह उर्फ शम्मी के खिलाफ कुल 29 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें से पांच मामलों में उसे सजा हो चुकी है, दो मामलों में वह बरी हो गया है और 16 मामले अभी अदालत में लंबित हैं। इसके अलावा, छह मामलों की जांच चल रही है। जोगिंदर के भाई, पिता और परिवार के अन्य सदस्यों पर भी कई मुकदमे दर्ज हैं।

एसएसपी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि नशा तस्करों के खिलाफ अभियान किसी भी हालत में नहीं रुकेगा। जो भी नशे के धंधे में लिप्त पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी और अवैध रूप से अर्जित संपत्तियों को जब्त और ध्वस्त किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि पंजाब सरकार समाज को नशामुक्त बनाने में जुटी हुई है। भगवंत मान की सरकार ने नशा तस्करों के खिलाफ मुहिम चलाई है। इस अभियान के तहत कई ड्रग्स तस्करों को पकड़ा गया है और उन पर सख्त कार्रवाई की गई है। इसके तहत कुछ तस्करों के घर भी तोड़े गए हैं, ताकि भविष्य में तस्करी करने से पहले सोचना पड़े। भगवंत मान सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि पंजाब में ड्रग्स तस्करों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी और अपराधियों को जेल में डाला जाएगा। अब तक सैकड़ों तस्करों को जेल भेजा जा चुका है। पंजाब पुलिस आए दिन किसी न किसी जगह पर नशे के खिलाफ छापेमारी कर रही है और तस्करों को जेल में डाल रही है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Punjab: Big action against drugs in Ferozepur, smugglers luxurious house razed to the ground
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ferozepur, punjab, drug smugglers house, demolished, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, firozpur news, firozpur news in hindi, real time firozpur city news, real time news, firozpur news khas khabar, firozpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved