फिरोजपुर । फिरोजपुर सीआईए पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने तीन अवैध पिस्टल के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान सुखप्रीत, इकबाल, मेवा और लखप्रीत के तौर पर हुई है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
चारों आरोपी जिला फिरोजपुर के ही रहने वाले हैं। पुलिस को आरोपियों के पास से एक कार भी बरामद हुई है। एसपी रणधीर कुमार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बताया कि पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों पर पहले भी कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं। इन्हें पुलिस रिमांड पर लिया गया है, पूछताछ जारी है। पुलिस पूछताछ में ही निकलकर सामने आएगा कि इनके पास से जो अवैध हथियार बरामद हुए हैं, वो आरोपियों के पास कहां से आए, और इसके पीछे क्या मंशा थी। आगे कौन सी घटना को अंजाम देने वाले थे।
एसपी रणधीर कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी शातिर हैं। गिरफ्तार हुए आरोपियों पर एनडीपीएस, लूटपाट और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी सुखप्रीत पर 6 मुकदमे दर्ज हैं। इकबाल पर दो मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल, इन आरोपियों से पुलिस द्वारा लगातार पूछताछ की जा रही है।
एसपी अनुसार, दो पिस्टल 32 बोर और एक पिस्टल ब्रेटा (इटली) अवैध हथियार बरामद हुआ है।
बता दें कि फिरोजपुर की एसएसपी सौम्या मिश्रा के नेतृत्व में हथियारों के दम पर लूटपाट करने वाले गिरोह के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। सौम्या मिश्रा ने इसके लिए जिले में कई टीमें गठित की हैं। सौम्या मिश्रा की मुहिम अब रंग लाने लगी है। बीते कुछ दिनों में पुलिस द्वारा चोरी, लूटपाट करने वाले करीब एक दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से चोरी के सामान भी बरामद किए गए।
--आईएएनएस
भाजपा आज द्रोणाचार्य की तरह युवाओं का अंगूठा काट रही है : राहुल गांधी
पटियाला : शंभू किसानी मोर्चे में शामिल किसान ने पुलिस से परेशान होकर पी लिया जहर, हालत बिगड़ी
ट्रंप की धमकियों पर मेक्सिको की राष्ट्रपति ने कहा - हम मेक्सिकन लोगों के स्वागत के लिए तैयार हैं
Daily Horoscope