फिरोजपुर। अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए 122 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। इन लोगों पर 7.25 करोड़ का जुर्माना लगाया गया है। जुर्माना जमा नहीं किया गया तो इनकी जमीन की कुर्की की जाएगी। इस कार्रवाई के बाद रेत माफिया में खलबली मची हुई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दरअसल जिले में रेत की 35 खनन लाइसेंस हैं। कुछ लोग राजनीतिक आकाओं की शह पर अवैध खनन का कार्य लंबे अरसे से करते रहे हैं। इसी प्रकार वैध की आड़ में भी अवैध खनन जोरों से हो रहा है। काफी समय से संबंधित विभाग कार्रवाई करने का प्रयास भी करता रहा है पर अवैध खनन पर अंकुश नहीं लग पाया। इसके बाद इस मामले में डीसी रामवीर ने अवैध खनन के मामले में 122 नोटिस जारी किए और संबंधित विभाग को जांच के निर्देश दिए। एक लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा सभी पर 7 करोड़ 25 लाख का जुर्माना भी लगाया गया है। अब आरोपियों ने जुर्माना नहीं भरा तो उनकी जमीन कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी।
इस मामले में डीसी रामवीर ने कहा कि किसी भी सूरत में अवैध खनन नहीं होने दिया जाएगा। जो करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जो मामले उनके पास आए उनकी सूची माइनिंग विभाग को सौंपी गई और जांच करवाई गई है।
भाजपा ने राज्य इकाइयों से कहा, आप को मुख्य विपक्षी दल न बनने दें
ममता सरकार ने विश्वविद्यालयों का चांसलर सीएम को बनाने का फैसला किया
जलालत भरे मंत्री पद से मुक्त करने का अनुरोध किया राजस्थान के इस मंत्री ने, आखिर क्यों, यहां पढ़ें
Daily Horoscope