फिरोजपुर। पत्नी की हत्या के इरादे से पति ने पत्नी को नहर में धक्का देने का प्रयास किया। इस दौरान महिला तो बच गई, लेकिन पति नहर में बह गया। उसका अभी तक सुराग नहीं लग सका है। महिला ने फुर्ती दिखाते हुए किनारे लगी घास-फूंस को पकड़ लिया। इस कारण उसकी जान बच गई। घटना फिरोजपुर में हुई। बाद में मल्लांवाला थाना पुलिस ने पीड़िता के बयान पर पित और देवर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पीड़िता कोमल निवासी फिरोजपुर शहर ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी सात साल पहले अनवर मसीह वासी मल्लांवाला से हुई थी। उनका एक चार साल का बेटा और दो साल की बेटी है। कोमल और अनवर में हमेशा झगड़ा होता था। कोमल ने बताया कि बुधवार दोपहर दो बजे पति अनवर और देवर नछत्तर सिंह बाबा पर माथा टेकने के बहाने उसे साथ ले गए। गांव करमू वाला के पास नहर पर जाकर अनवर ने नछत्तर से कोमल को नहर में फेंकने को कहा। इस पर नछत्तर ने कोमल को नहर में फेंक दिया। कोमल ने नहर के किनारे घास-फूस पकड़ ली। इस पर अनवर नहर में उतरकर पैर से कोमल को धकेलने लगा तो उसका पांव फिसल गया और खुद नहर में गिर गया। पानी के तेज बहाव में अनवर बह गया।
कोमल के शोर मचाने पर नछत्तर वहां से भाग गया। किसी तरह कोमल नहर से बाहर निकली और कुछ दूरी पर खेत में काम कर रहे किसान को आपबीती सुनाई। बाद में सूचना मिलने पर कोमल के परिजन वहां पहुंचे और पुलिस को शिकायत दी।
इनकम टैक्स अधिकारी बनकर व्यापारी से दो लाख रुपए की मांग करने वाला शातिर गिरफ्तार
भरतपुर में चोरी की 18 मोटरसाइकिल और एक एक्टिवा समेत 14 वाहन चोर गिरफ्तार
यूपी के कानपुर में बेटे, बहू की हत्या करने वाला शख्स गिरफ्तार
Daily Horoscope