फिरोजपुर। पंजाब के फिरोजपुर पुलिस ने 3 लाख 42 हजार रुपए के नकली नोटों के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह PUBG गेम खेलकर नकली नोट बनाने वाले लोगों के संपर्क में आया, यूट्यूब और गूगल से नकली नोट बनाने का तरीका सीखा, घर पर ऑनलाइन प्रिंटर ऑर्डर किया और नकली नोट छापता था नोटों को जुए के अड्डों और छोटी दुकानों में चलाने की योजना थी, बाजार में कई नकली नोट भी दिए गए थे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसएसपी सौम्या मिश्रा ने बताया कि फिरोजपुर के सीआईए स्टाफ को सूचना मिली थी कि फिरोजपुर में एक व्यक्ति बड़े पैमाने पर नकली नोट बनाकर बेचने का काम कर रहा है। इस पर सीआईए स्टाफ की एक टीम ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए जब छापा मारा गया तो आरोपियों के पास से कुल 3,42,800 नकली भारतीय मुद्रा मिले। इसमें 100/100 रुपये के 65,700 रुपये, 200-200 रुपये के कुल 2,33,600 रुपये के नोट शामिल थे। इसके साथ ही 500 रूपये के 43,500 रूपये, जाली भारतीय मुद्रा सहित 01 रंगीन प्रिंटर जप्त किया गया।
पुलिस की पूछताछ में आरोपी जसकरन सिंह उर्फ राजन ने बताया कि वह पबजी गेम खेलता था। पबजी गेम खेलने के दौरान वह एक व्यक्ति के संपर्क में आया, जिससे उसने नकली नोट बनाने की तकनीक सीखी और नकली नोट बनाने के लिए उसने पोस्ट डाली। सोशल मीडिया पर उसकी पूरी जानकारी फेसबुक और यूट्यूब पर हासिल की गई और एक प्रिंटर और स्याही ऑनलाइन मंगवाई गई ताकि नकली नोट की गुणवत्ता का पता न चल सके। जब नोट असली की तरह छपने लगे तो उसने नोट बेचना शुरू कर दिया। उनके निशाने पर जुए के अड्डे और छोटी-छोटी दुकानें थीं, जहां आसानी से नोट चलाए जा सकते थे।
1.30 करोड़ रुपए की चोरी का खुलासाः अंतर्राज्यीय गैंग का एक बदमाश गिरफ्तार, पांच बदमाशों की तलाश
मादक पदार्थ तस्करी में 6 साल से फरार 10 हजार रूपये ईनामी अभियुक्त गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा में पुलिस मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार, आभूषण और हथियार बरामद
Daily Horoscope