फिरोजपुर। पंजाब के जिला फिरोजपुर पुलिस ने कापा गैंग के पांच सदस्यों को लूटी गई 9 मोटर साइकिल, 7 मोबाइल फोन और तेजधार हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी लूट की और भी वारदातों के लिए एक पेट्रोल पंप को लूटने की तैयारी कर रहे थे। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने छापेमारी कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
फिरोजपुर में शायद ही कोई ऐसा दिन जाता हो जब लुटेरे किसी लूट की घटना को अंजाम न देते हों, लेकिन इस बार पुलिस को समय रहते लुटेरों के बारे में जानकारी मिल गई। जिस पर फिरोजपुर पुलिस ने कप्पा गैंग को गिरफ्तार कर लिया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस बारे में एसपी इन्वेस्टिगेशन फिरोजपुर रणधीर कुमार ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि कप्पा गैंग के कुछ सदस्य एक पेट्रोल पंप को लूटने की साजिश रच रहे हैं। जिस पर कार्रवाई करते हुए सीआईए स्टाफ और पुलिस ने छापेमारी कर उक्त गैंग को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से नौ मोटर साइकिलें और 7 मोबाइल फोन भी बरामद किए गए, जो उन्होंने लूटपाट के बाद इकट्ठा किये थे।
पकड़े गए कप्पा गैंग के आरोपियों से पुलिस सख्ती से पूछताछ कर रही है और पुलिस को उम्मीद है कि इनसे दो दर्जन से ज्यादा वारदातों को सुलझाने में मदद मिलेगी और पुलिस इनके संपर्कों की भी तलाश कर रही है कि ये लूट का समान कहां बेचते हैं और कितनों को उसके अन्य साथी सक्रिय हैं ताकि उन्हें भी जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।
जैसलमेर में जोधपुर डिस्कॉम का कनिष्ठ अभियंता एवं दलाल, 30 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
ज्वैलरी शॉप से करोड़ों रुपये के जेवरात व नगदी चोरी का खुलासा, 3 बदमाश घटना में प्रयुक्त कार सहित गिरफ्तार
एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स और केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई, 227 किलो गांजा बरामद
Daily Horoscope