फरीदकोट। कोटकपूरा में अब नाबालिग बच्चों के वाहन चलाने पर पाबंदी लगा दी गई है। एसडीएम ने 18 साल से कम उम्र के बच्चों को स्कूल जाते समय बाइक, स्कूटर और कार चलाने पर रोक लगाने के आदेश जारी किए हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसडीएम ने इस सम्बन्ध में उप मंडल मजिस्ट्रेट कोटकपूरा को पत्र भेजकर ट्रैफिक इंचार्ज कोटकपूरा को हिदायत देने को कहा है। आदेश में कहा है कि स्कूल जाते समय 18 साल से कम उम्र के बच्चों को स्कूटर, साइकिल, मोटरसाइकिल आदि चलाने से रोका जाए। अगर कोई नाबालिग आदेश का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। इसके अलावा स्कूल के समूह प्रिंसीपल को हिदायत दी गई है कि जो भी विद्यार्थी स्कूटर, मोटरसाइकिल कार आदि का प्रयोग करते हैं, उन पर सख्ती के साथ रोक लगाई जाए। ऐसे मामले में अगर स्कूल प्रबंधन की तरफ से लापरवाही बरती जाती है तो स्कूल के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
भाजपा ने 18 साल में MP को बर्बादी की कगार पर पहुंचा दिया, कांग्रेस का डर सता रहा है: सुरजेवाला
नई दिल्ली : एक ज्वेलरी शोरूम में 25 करोड़ रूपये की चोरी ,दीवार में छेद कर शोरूम में पहुंचे चोर
चंद्रबाबू नायडू की जमानत याचिका पर सुनवाई स्थगित
Daily Horoscope