बठिंडा। गांव चक्क हीरा सिंह की रहने वाली महिला से दुष्कर्म का मामला थाना रामां पुलिस ने दर्ज किया है। पीड़िता ने गांव के ही निक्का सिंह पुत्र मंदर सिंह व उसके साथी पप्पी सिंह निवासी गांव हंसू थाना कलांवाली जिला सिरसा (हरियाणा) के विरूद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया है।
पीडि़त महिला ने अपने बयान में आरोप लगाया है कि उक्त आरोपी गत 29 मार्च को उसे जबरदस्ती कार में उठा कर अपहरण कर ले गये। पीडि़ता अनुसार उससे गांव पक्का कलां के क्षेत्र में ले गये व वहां पप्पी सिंह ने उससे दुष्कर्म किया। आरोपी ने उसे जान से मार देने की धमकियां दे कर छोड़ दिया।
जांच अधिकारी एएसआई बुध सिंह ने बताया कि पीडि़ता का बयान ले लिया है। वह तलबंडी साबो सिविल अस्पताल में दाखिल है। उसका धारा 164 के तहत मेजीस्ट्रेट द्वारा बयान लिया जाना है। जांच अधिकारी का कहना था कि आरोपियों को पकडऩे के लिये दो बार छापामारी की गई है,परन्तु वह फरार हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराकर जीता आईपीएल
सहारनपुर में गुर्जर और राजपूत समाज में टकराव के बाद इंटरनेट सेवाएं बंद
महिला ने दिल्ली के यूपी भवन में यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया, कमरा नंबर-122 सील
Daily Horoscope