• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पत्रकार पर हमला करने वालों पर हो कड़ी कार्रवाई- विधायक अरूण नारंग

Strong action on those attacking journalists said MLA Arun Narang at Bathinda Press Club - Bathinda News in Hindi

बठिंडा। बठिंडा से लगभग 28 किमी दूर गिदड़बाहा मंडी के पंजाबी अखबार के पत्रकार से मारपीट व उसे पेशाब पिला कर अमानवीय अत्याचार देने की चौतरफा निंदा हो रही है। वहीं पुलिस का रवैया भी मामले पर लीपापोती करने का रहा है। दूसरी तरफ पंजाब सरकार ने उक्त पत्रकार शिवराज राजू को सुरक्षा देने की पेशकश की थी जिसे पत्रकार ने ठुकरा दिया। पत्रकार वर्ग में इस घटना के बाद सरकार के प्रति भारी रोष है।

बठिंडा प्रेस क्लब के सदस्यों ने कल सायं आईजी बठिंडा जोन एमएस छीन से मिलकर उक्त मामले के आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने व सख्त कारवाई करने की मांग की है। इन सदस्यों ने चेतावनी दी है कि अगर आरोपियों पर शीघ्र कारवाई न की गई तो वह संघर्ष करने को मजबूर होंगे। भाजपा पंजाब के मीडिया प्रभारी दीवान अमित तनेजा व अबोहर से भाजपा विधायक अरूण नारंग ने प्रैस क्लब बठिंडा में प्रैस कान्फ्रैंस दौरान पत्रकार शिवराज राजू ककी मारपीट करने व उससे अमानवीय व्यवहार करने की कड़ी निंदा करते हुये कहाकि गिदड़बाहा में कांग्रेसी नेताओं के इशारे पर पत्रकार के साथ ऐसा किया गया है।

इस अवसर पर भाजपा नेता दियालदास सोढ़ी, केन्द्रीय मंडल भाजपा अध्यक्ष बठिंडा वरिन्द्र शर्मा, भाजपा नेता अशोक बालियांवाली व अन्य सदस्य भी उपस्थित थे। अरूण नारंग ने कहाकि पुलिस को इन आरोपियों के विरूद्ध कड़ी कारवाई करनी चाहिये। उन्होंने कहाकि अभी पंजाब में सरकार बने एक माह ही हुया है परन्तु गुंड तत्वों ने सिर उठाना शुरू कर दिया है। उन्होंने यह भी कहाकि पुलिस द्वारा कमजोर धारायें लगाई जा रही हैं।

भाजपा विधायक ने कहाकि अगर पुलिस व सरकार ने दोषियों पर कड़ी कारवाई न की तो संघर्ष किया जायेगा तथा इस मामले को केन्द्र सरकार के पास ले जाने में गुरेज नहीं करेंगे। उन्होंने यह भी कहाकि पंजाब के किसानों का कर्जा माफ करने के लिये आयोग व कमेटियां बनाने की बात कह कर मामले को लटकाने का प्रयास किया जा रहा है।

उधर समाजसेवी संस्था आन (एसोसियेशन आफ एक्टिव एनजीओज) के कोआर्डीनेटर संदीप अग्रवाल, सोनू महेश्वरी, जीवन ज्योति वेल्फयर क्लब के चेयरमैन सुखपाल सरां, श्री हनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष सोहन महेश्वरी ने भी गिदड़बाहा के पत्रकार शिवराज राजू पर गुंडा तत्वों द्वारा किये हमले व अमानवीय व्यवहार की कड़ी निंदा की है। इन नेताओं ने पंजाब के मुख्यमंत्री से मांग की कि वह इस मामले में हस्तक्षेप कर दोषियों को कड़ी सजा दिलवानी चाहिये।


अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Strong action on those attacking journalists said MLA Arun Narang at Bathinda Press Club
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: strong action, attacking, journalists, mla arun narang, bathinda, press club, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, bathinda news, bathinda news in hindi, real time bathinda city news, real time news, bathinda news khas khabar, bathinda news in hindi
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved