बठिंडा। शिरोमणि अकाली दल के नेता परमबंस सिंह (बंटी रोमाना) ने बठिंडा में प्रेस वार्ता के दौरान अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बंटी रोमाना ने कहा कि केजरीवाल और भगवंत मान के आदेश पर सुखबीर सिंह बादल के ऊपर जानलेवा हमला हुआ है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने आरोप लगाया कि अमृतसर पुलिस ने नारायण चौड़ा के खिलाफ जो एफआईआर दर्ज की है, उससे यह साफ हो गया है कि पुलिस चौड़ा को क्लीन चिट दे रही है। रोमाना ने यह भी कहा कि अगर पंजाब पुलिस को यह घटना अकाली दल की सोची-समझी साजिश लगती है, तो पुलिस को सुखबीर सिंह बादल के खिलाफ मामला दर्ज करना चाहिए।
बंटी रोमाना ने आगे कहा कि शिरोमणि अकाली दल अब अदालत का रुख करेगा ताकि इस घटना के पीछे जिन भी लोगों का हाथ है, उनका चेहरा सामने आ सके।
अमेरिकी टैरिफ से अरब देशों के गैर-तेल निर्यात को खतरा : संयुक्त राष्ट्र एजेंसी
निशिकांत दुबे ने पूर्व चुनाव आयुक्त पर लगाए आरोप, कहा- झारखंड में घुसपैठियों को आपके कार्यकाल में वोटर बनाया गया
इस बार विदेश की धरती पर भारत का अपमान नहीं, सम्मान हो, राहुल गांधी इसका ध्यान रखें : भाजपा
Daily Horoscope