बठिंडा। पंजाब के बठिंडा जिले के गांव पथराला में दिवाली की खुशियों में खलल डालने वाली घटना सामने आई, जहां पंचायती चुनाव की पुरानी रंजिश के चलते दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई। पटाखे चलाने के दौरान यह मामूली विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर गोलीबारी शुरू कर दी। इस खौफनाक गोलीबारी में गगन नामक युवक की मौत हो गई, जबकि गोरखा और जगतार गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है।
पुलिस अधिकारी एसपी सिटी नरेंद्र सिंह ने बताया कि पथराला गांव में पंचायती चुनाव के दौरान गोरखा और जगतार गुटों के बीच हुए संघर्ष की वजह से यह रंजिश लंबे समय से चल रही थी। दिवाली की रात पटाखे चलाने के दौरान दोनों गुट एक बार फिर आमने-सामने आ गए और विवाद बढ़ने पर हिंसा का रूप ले लिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पंचायती राजनीति की इस रंजिश ने एक बार फिर से निर्दोष जीवन का खून बहाया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीएम मोदी चंडीगढ़ में तीन नए आपराधिक कानून राष्ट्र को करेंगे समर्पित
पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा को ईडी का दूसरा समन, 4 दिसंबर को पेश होने का आदेश
संजय राउत हिंदुत्व की विचारधारा को छोड़ चुके हैं : अरुण सावंत
Daily Horoscope