बठिंडा। जिला पुलिस ने शिक्षा बोर्डों के जाली प्रमाण पत्र व डिग्रियां बनाकर देने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार कर उनसे बड़ी मात्रा में जाली डिग्रियां, प्रमाणपत्र , दो लैपटाप, दो प्रिंटर, स्कैनर, एक सीपीयू व मोहरें बरामद की हैं। गिरफ्तार आरोपियों में तरूण कुमार उर्फ प्रिंस, तरसेम सिंह, दविन्द्र कुमार, हर्ष कुमार उर्फ राही शामिल हैं। यह जानकारी एस पी सिटी बलराज सिंह सिधू ने प्रैस कान्फ्रैंस में दी।
इस अवसर पर डीएसपी सिटी-1 बठिंडा एच एस मान, कोतवाली प्रभारी इंस्पैक्टर हरबंस सिंह व अन्य पुलिस कर्मचारी उपस्थित थे। एसपी ने बताया कि संदीप कुमार पुत्र दुली चंद निवासी बाबा दीप सिंह नगर बठिंडा ने पुलिस को सूचना दी कि किला रोड पर जनता हाई स्कूल चलाने वाला हर्ष कुमार उर्फ राही पुत्र चंन्द्र भान ए उसका साथी दविन्द्र कुमार पुत्र वेद प्रकाश निवासी कन्या मंदिर वाली गली अग्रवाल क्लोनी बठिंडा जिसने पावरहाउस रोड पर एइसीसी के नाम पर आई लैटस केन्द्र खोला हुया है। उक्त दोनों आरोपी अशोक कुमार मास्टर निवासी एलनाबाद तथा प्रिंस उर्फ तरसेम सिंह निवासी सिरसा ने मिल कर एक गिरोह बनाया है जिसमें कुछ और लोग भी शामिल हैं।
उक्त सदस्य युनिवसर्टियों व शिक्षा बोर्डों की जाली डिग्रियां बनवा कर देते हैं तथा उसके बदले हजारों रूपये वसूल करते हैं। संदीप कुमार ने कहाकि उसने इनकी बेईमानी का पर्दाफाशा करने के लिये बहरवीं कक्षा का प्रमाणपत्र बनाने के लिये सौदा किया जिसके बदले उन्हें 20000 रूपये देने का वादा किया गया। उसने आरोपियों को 6 हजार रूपये अडवांस दिये तथा बाकी राशि वाद में देने की बात हुई। आरोपियों ने उसे राष्ट्रीय ग्रामीण मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्था का प्रमाणपत्र सीरियल नंबर 6630412 दिया तथा नंबर सीट बाद में देने का वादा किया। संदीप कुमार के बयान पर कोतवाली बठिंडा में मामला दर्ज कर एएसअआई गणेश्वर कुमार ने जांच शुय कर दी व उक्त चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों अनुसार आरोपियों ने माना है कि तरसेम सिंह ने तरूण कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी फतेहबाद राष्ट्रीय ग्रामीण मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्था चलाता है से प्रमाधपत्र बनवा कर दिये थे। वह 13 युनिवसर्टियों व बोर्डों के प्रमाणपत्र बनावा कर देते थे जिनमें तमिलनाडूए उत्तराखंडए हिमाचल प्रदेशए पंजाबए राजस्थान के शिक्षण संस्थान शामिल हैं। इस सम्बंध में कोतवाली बठिंडा में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस सूत्रों अनुसार आरोपियों को आज कल अदालत में पेश किया जायेगा। अब इस मामले की आगे जांच एएसआई निर्मल सिंह करेंगे।
बंगाल, तमिलनाडु सहित 5 राज्यों में घोषित हुए चुनाव कार्यक्रम का जानें पूरा ब्यौरा
एनआईए ने अलकायदा के 11 गुर्गों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया
देश में 2050 तक होगी 40 करोड़ टन खाद्यान्न की जरूरत : तोमर
Daily Horoscope