बठिंडा। स्थानीय बिरला मिल रोड पर बाहिया फोर्ट होटल के पास चोरों ने घर के ताले तोड़ कर लाखों के जेवर व नकदी चुरा ली। प्राप्त जानकारी अनुसार विजय कुमार निवासी बठिंडा ने बताया कि वह बाहिया फोर्ट होटल के पास मकान नंबर 5850 में किराये पर रहता है। अब वह अपने नए मकान गुरू तेगबहादुर नगर में रहने लगा है तथा किराये के मकान को उसने ताला लगा दिया था। उसमें उसका कुछ सामान पड़ा था। विजय कुमार ने कहाकि जब वह अपने किराये के मकान में चक्कर मारने आया तो उसने देखा कि उसके ताले टूटे हुये थे तथा वहां रखी अलमारी से 1 लाख 77 हजार रूपये नकद, 1 सैट डायमंड, सेाने की चूडिय़ां गायब थीं जिन्हें कोई चोर चुरा ले गया।
फिरौती के लिए अपहरण की दो घटनाओं में फरार इनामी बदमाश गिरफ्तार, गिरोह का है सरगना
फायरिंग कर हत्या के प्रयास में चार साल से फरार आरोपी दस्तयाब
अवैध हथियारों सहित आरोपी गिरफ्तार, तीन पिस्टल मय मैगजीन व 17 कारतूस जब्त
Daily Horoscope