बरनाला। पंजाब के बरनाला विधानसभा सीट के उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवार के रूप में हरिंदर सिंह धालीवाल की घोषणा की, जिसके तुरंत बाद पार्टी में बगावत के स्वर उठने लगे हैं। पार्टी के टिकट के मुख्य दावेदार और जिला योजना बोर्ड के चेयरमैन, गुरदीप सिंह बाठ ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस फैसले पर कड़ा विरोध जताया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बाठ ने पार्टी पर धक्केशाही का आरोप लगाते हुए कहा कि इस फैसले से पार्टी के अंदर गहरी असहमति पैदा हो गई है। उन्होंने पार्टी को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है कि अगर उम्मीदवार नहीं बदला गया, तो वे एक आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने पर विचार करेंगे।
गुरदीप सिंह बाठ के अनुसार, बरनाला सीट के टिकट का निर्णय बिना किसी आंतरिक चर्चा और पारदर्शिता के लिया गया, जिसके चलते पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच आक्रोश पनप रहा है। उनका कहना है कि इस मसले पर पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की जाएगी और उसके बाद ही आगामी कदम पर फैसला लिया जाएगा।
आम आदमी पार्टी में उपचुनाव से पहले इस प्रकार की बगावत से पार्टी की स्थिति कमजोर हो सकती है, खासकर तब, जब उपचुनाव 13 नवंबर को होना है।
दक्षिण कोरिया में मार्शल लॉ लागू, राष्ट्रपति ने बताया कदम उठाने का कारण
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा पर देश के मुस्लिम संगठन चुप क्यों : शाहनवाज हुसैन
मुझे समझ नहीं आ रहा है कि किसानों से वार्ता क्यों नहीं हो रही : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़
Daily Horoscope