• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जब अकाल तख्त में बादल परिवार के पाठ करने से सिंहों ने मना किया

When the lions refused to recite the cloud families in Akal Takht - Amritsar News in Hindi

अमृतसर। सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में सोमवार को बड़ी अटपटी स्थिति हो गई जब पाठी सिंहों ने पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबार बादल और उनकी पत्नी केन्द्रीय मंत्री हरसिमत कौर का पाठ करने से मना कर दिया। पाठी सिंह अपना शुल्क बढ़ाने की मांग कर रहे थे। बाद में जब मुख्य ग्रंथी ने पाठ शुरू कराए। इस स्थिति पर बादल परिवार ने नाराजगी जाहिर की है। दरअसल एसजीपीसी के अधीन चल रहे गुरुद्वारा साहिब में कार्य कर रहे सिंह पिछले काफी समय से अपने पाठ के पैसे बढ़ाने को लेकर मांग कर रहे थे। इसी बीच उनकी कोई भी सहमति एस.जी.पी.सी. के साथ नहीं हुई। हद तो तब हो गई जब आज सुबह अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल अखंड पाठ साहिब का पाठ रखवाने के लिए आए तो पाठी सिंह ने उनका पाठ नहीं रखवाया जिसके बाद हरमंदिर साहिब के ग्रंथी सिंह ने इस पाठ को शुरु करवाया , जिसके बाद पाठी सिंहों ने प्रदर्शन कर दिया।
उनका कहना है कि पिछले काफी लम्बे समय से उनकी मांग एस.जी.पी.सी. के साथ चल रही है कि उन्हें एक पाठ आरम्भ करवाने का एक हजार रुपए दिए जाए, लेकिन एस.जी.पी.सी. केवल 600 रुपए उन्हें दे रही है। इसके साथ-साथ मैडीकल और बीमे की सुविधा जो एक कर्मचारी को मिलती है वह भी उन्हें नहीं दी जा रही है। एस.जी.पी.सी. के अंतरिम कमेटी के सदस्य राम सिंह से बात की गई तब उन्होंने इस प्रदर्शन की निंदा की। उनका कहना है कि गुरु घर के अन्दर इस तरह का प्रदर्शन करना गलत है । अगर कोई मांग है भी तो उन्हें एस.जी.पी.सी. से बात करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उनकी लंबित मांगों को विचाराधीन रखा गया है , लेकिन इस तरह से प्रदर्शन कर वे गुरु घर की आस्था से खिलवाड़ कर रहे हैं जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने भी इस प्रदर्शन की की आलोचना की। बीबी बादल अाज अकाली दल के प्रधन तथा अपने पति सुखबीर बादल के साथ पारिवारिक शांति के लिए यहां पाठ करवाने पहुंचे थे। उनका कहना है कि जो गुरु घर के अन्दर इस तरह से प्रदर्शन कर रहे है वह गुरु घर को मान्य नहीं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-When the lions refused to recite the cloud families in Akal Takht
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: punjab news, amritsar news, lions, refused, recite, badal, families in akal takht, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, amritsar news, amritsar news in hindi, real time amritsar city news, real time news, amritsar news khas khabar, amritsar news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved