अमृतसर । पूरे उत्तर भारत में गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। बढ़ती गर्मी से जन जीवन अस्त व्यस्त हो रहा है। वहीं अमृतसर में राहगीरों के साथ-साथ स्कूल के बच्चों को भी इस गर्मी में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। स्कूल के बच्चे जैसे ही स्कूल से बाहर निकलते है तो गर्मी का प्रकोप सहन नहीं कर पाते और अपना मुँह चुनरी से ढंक लेते हैं वहीं राहगीर इस गर्मी से बचने के लिए ठंडी लस्सी का सहारा ले रहे हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राहगीरों को इस गर्मी में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है दूसरी तरफ राहगीर इस गर्मी से बचने के लिए लस्सी का अासरा ले रहे हैं। ठंडी लस्सी उन्हें कुछ समय के लिए राहत तो दे रही है लेकिन थोड़ी देर बाद फिर उसी गर्मी से उन्हें दो चार होना पड़ रहा है । लोगों का कहना है कि गर्मी से राहत नहीं मिल रही है। बारिश के मौसम का बेसब्री से इंतजार है। उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
डॉक्टर जसप्रीत कौर ने भी लोगों को सलाह दी है कि वह अपना मुँह ढंक कर ही बाहर निकलें और पानी ज्यादा पिये क्योंकि ऐसे मौसम में पानी की जरूरत शरीर को सबसे ज्यादा है ।
लाल निशान में बंद हुआ भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स 236 अंक गिरा
राहुल गांधी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखा, संविधान की 75वीं वर्षगांठ पर चर्चा का अनुरोध किया
न्यायालय सर्वोपरि है, इनका निर्णय सर्वमान्य है : दिनेश शर्मा
Daily Horoscope