अमृतसर।
शहर के छेहरटा में एक शादी वाले घर में डीजे लगने को लेकर पड़ोसियों से हुआ
विवाद इतना बढ़ गया की शादी के दूल्हे सहित परिवार वालो को पुलिस ने
गिरफ्तार कर लिया। आलम ये रहा कि शादी वाले घर में जहां शहनईया गूजनी थी
वहा मातम पसरा है और घर में सिर्फ औरते है थे उन्हें पुलिस ने मामला दर्ज
कर गिरफ्तार कर लिया ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अमृतसर के छेहरटा में घर में लगी लाइट घर के बाहर
सजी गाड़ी और घोड़ी ये सब जाहिर कर रही है कि यहाँ किसी की शादी है लेकिन जब
यहाँ का नजारा आपको दिखाएंगे तो आप हैरान रह जायेंगे हुआ यु की यहाँ रहने
वाले दिलबाग सिंह की आज बारात गुरदासपुर के काहनुवाल जानी थी घर में
रिश्तेदार भी आ चुके थे। कल रात को डीजे पर सब लोग खुशिया मना रहे थे लेकिन
उस समय ख़ुशी मातम में बदल गयी जब साथ वाले पड़ोसियों ने डीजे बंद करने कहा
क्योंकि दिलबाग के साथ वाले घर में कोमलप्रीत की कल बीमारी की वजह से मौत
हो गयी थी। घर में मातम मन रहा था जब दिलबाग के घरवालों ने डीजे चलाया तो
मृतक कोमलप्रीत के परिजनों ने डीजे बंद करने के लिए कहा इसी बात को लेकर
दोनों परिवारों के बिच में कहासुनी हो गयी जो बाद में बड़े झगडे का कारन
बनी। मृतक कोमल प्रीत के परिजनों के मुताबिक उन्होंने जब डीजे बंद करने को
कहा तो उन्होंने डीजे बंद करने के बाद छत से ईटे चलानी सुरु कर दी। पुलिस
ने दूल्हे समेत परिवार के दस लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
इस समय घर
में सिर्फ महिलाये ही है जो शादी में शरीक होने के लिए आयी थी। रोशनी के
मुताबिक रात को हुए इस विवाद के कारन पुलिस ने लगभग 10 लोगो को पकड़ लिया है
आज शादी थी और बारात जानी थी, लेकिन अब घर में कोई नहीं है सिर्फ औरते ही
बची है।
पुलिस के उच्च अधिकारियों की माने तो ये विवाद डीजे को
लेकर हुआ है और जब पुलिस उनको समझाने के लिए पहुंची तो शादी वाले घर में
पहुंचे रिश्तेदार पुलिस के साथ झगड़ा करने लगे इसलिए इस मामले में कुछ लोगो
को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी लोगो को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा
रही है।
राहुल गांधी को 22 अप्रैल तक खाली करना होगा सरकारी आवास
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
साबरमती से प्रयागराज का सफर खत्म : अतीक, भाई अशरफ व तीसरा आरोपी फरहान नैनी जेल में, उमेशपाल अपहरण कांड में कल कोर्ट में करेंगे पेश, फैसला सुनाया जाएगा
Daily Horoscope