• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के बाहर सुखबीर बादल पर फायरिंग, हमले में बाल-बाल बचे

Sukhbir Badal shot outside Golden Temple in Amritsar, narrowly escapes attack - Amritsar News in Hindi

चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल पर पंजाब के अमृतसर में हमला किया गया। उन पर गोली चलाई गई जिसमें वो बाल-बाल बच गए। हमलावर को मौके से पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।




हमलावर अब पुलिस की हिरासत में है। सुखबीर सिंह बादल पर स्वर्ण मंदिर के गेट पर फायरिंग की गई। पुलिस ने हमलावर के पास से पिस्तौल भी बरामद की है। आरोपी का नाम नारायण सिंह बताया जा रहा है। वो भी खालसा दल से ही जुड़ा हुआ है।

हमला सुबह नाै बजे के करीब हुआ। उस समय सुखबीर सेवादार की भूमिका में मेन गेट पर तैनात थे। गेट पर दूसरी तरफ सुखदेव सिंह ढींडसा भी थे। वहीं दरबार साहिब में गोली चलने की आवाज से संगत भी घबरा गए।

बताया जा रहा है कि हमलावर ने जैसे ही गोली चलाई मौके पर मौजूद लोगों ने उसे तुरंत दबोच लिया।

बता दें कि सुखबीर सिंह बादल को अकाल दल की तरफ से धार्मिक सजा सुनाई गई है। अकाली दल सिख समुदाय के लिए एक तरह का न्यायालय होता है और जब इस न्यायालय की तरफ से सिख समुदाय से जुड़े किसी शख्स को सजा सुनाई जाती है, तो वो उसे मानने के लिए बाध्य होता है।

अकाल तख्त ने सुखबीर सिंह बादल पर 2007 से लेकर 2017 तक सत्ता में रहते हुए धार्मिक गलतियां करने के आरोप में सजा सुनाई है।

उन पर आरोप है कि उन्होंने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को माफी दिलवाने में मदद की थी। उन्होंने राम रहीम के खिलाफ शिकायत वापस लेने में अपनी शक्तियों का इस्तेमाल किया था।

इसके अलावा, उन पर पंथ के साथ गद्दारी करने का आरोप है।

--आईएएनएस

यह भी पढ़े

Web Title-Sukhbir Badal shot outside Golden Temple in Amritsar, narrowly escapes attack
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: amritsar, golden temple, sukhbir badal, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, amritsar news, amritsar news in hindi, real time amritsar city news, real time news, amritsar news khas khabar, amritsar news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved