अमृतसर। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान प्रो. किरपाल सिंह ने कहा कि जस्टिस जोरा सिंह की बरगाड़ी कांड की रिपोर्ट पर सरकार को कार्रवाई करनी है। आयोग का गठन पूर्व सरकार ने किया था और अब कैप्टन सरकार सत्ता में है। एसजीपीसी को इंसाफ चाहिए और एसजीपीसी हमेशा से ही आरोपियों को बेनकाब कर गिरफ्तार करने की मांग करती आई है।
इसके अलावा साहिब श्री गुरु ग्रन्थ साहिब की हो रही बेअदबी की घटनाओं पर एसजीपीसी प्रधान ने कहा कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए गुरुद्वारा प्रबन्धको को सचेत होने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि वह बेअदबी की घटना की निंदा करते हैं। लेकिन इसके साथ ही प्रबन्धकों को भी सुचेत होना होगा। इससे पहले उन्होंने अमृतसर में पुरातन और ऐतिहासिक गुरुद्वारा पिपली साहिब के नए बने भवन को संगत के सुपुर्द किया।
कोरोना वैक्सीन का दूसरा चरण शुरू, वरिष्ठ नागरिकों को लगे टीके
प्रशांत किशोर पंजाब के मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार नामित, कांग्रेस को जिताएंगे 2022 की बाज़ी
गोयल बोले, 'सरकारी खरीद में कचरा न आए, अच्छी क्वालिटी की माल बिकेगा'
Daily Horoscope