• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

आॅपरेशन ब्लू स्टार की बरसी पर राज्य में सुरक्षा कड़ी, मार्च निकाला

Security, alart in the state on the anniversary of Operation Blue Star - Amritsar News in Hindi

अमृतसर। पंजाब में आपरेशन ब्लूस्टार की बरसी को देखते हुए पूरे राज्य में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। जवानों को अलर्ट रहने को कहा गया है। एसजीपीसी अध्यक्ष बडूंगर ने सिख संगत से शांति बनाए रखने की अपील की है। सिख संगठनों ने 6 जून को घूल्लू घारा दिवस घल्लूघारा दिवस (अकाल तख्त पर सैनिक कार्रवाई का दिन व मारे गए आतंकियों की बरसी) शिरोमणि अकाली दल मान ग्रुप ने सोमवार सवेरे मार्च निकाला। सुरक्षा कारणों से हाल गेट में वाहनों के जाने पर पाबंदी लगा दी है। गेट के अंदर जाने वालों की कड़ी जांच की जा रही है।

क्षेत्र में अर्ध्दसैनिक बलों की तैनाती की गई है। अर्ध्दसैनिक बलों व पुलिस जवानों ने फ्लैग मार्च भी निकाला।

अमृतसर में मार्च निकाला

वहीं, इस बार श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह कौम को संबोधित करेंगे या नहीं। संभावना है एसजीपीसी हालातों को देख कर मौके पर फैसला लेगी। एसजीपीसी अध्यक्ष प्रो. किरपाल सिंह बडूंगर ने भी चुप्पी साध ली है। हालांकि उन्होंने सिख संगत से समारोह के दौरान शांति बनाए रखने की अपील की है।

शिअद के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने मेहता दौरे के दौरान स्पष्ट किया कि श्री अकाल तख्त साहिब की मर्यादा के अनुसार ही कार्यक्रम होगा। वहीं अकाली दल अमृतसर के नेता हरबीर सिंह संधू ने कहा कि ऐसी कोई मर्यादा नहीं है कि जत्थेदार ही संदेश पढ़े।

एसजीपीसी के अध्यक्ष प्रो. किरपाल सिंह बडूंगर ने दमदमी टकसाल के विभिन्न ग्रुपों, अकाली दल अमृतसर के अध्यक्ष सिमरनजीत सिंह मान, दल खालसा के जत्थेदार हरचरण सिंह धामी, हरपाल सिंह चीमा व कंवरपाल सिंह बिट्टू, कुछ सिख संप्रदाओं और संगठनों के नेताओं से बैठकें की है कि छह जून का दिन शांतिमय ढंग से आयोजित किया जाए। हालांकि आधा दर्जन से अधिक संगठनों ने एसजीपीसी को स्पष्ट कर दिया है कि अगर ज्ञानी गुरबचन सिंह श्री अकाल तख्त साहिब से संबोधित करते हैं तो हो सकता है कि संगत उनको सुनना न पसंद करे।

शहीदों की आत्मिक शांति व याद को समर्पित अखंड पाठ

एसजीपीसी की ओर से छह जून को शहीदों की आत्मिक शांति व उनकी याद को समर्पित अंखड पाठ रविवार को श्री अकाल तख्त साहिब पर शुरू करवाया गया। पाठ शुरू करने की अरदास श्री अकाल तख्त साहिब के मुख्य ग्रंथी मलकीत सिंह ने की, जबकि हुकमनामा भाई सुखविंदर सिंह ने लिया। एसजीपीसी छह जून को श्री अकाल तख्त साहिब पर घल्लूघारा दिवस आयोजित करती है। कार्यक्रम को शांतिमय ढंग से समाप्त करने के लिए एसजीपीसी अध्यक्ष किरपाल सिंह बडूंगर ने विभिन्न संगठनों और जत्थेबंदियों से अपील की कि कार्यक्रम में आपसी मेलजोल को बढ़ाया जाए। उन्होंने बताया कि पाठ का भोग सुबह छह बजे डाला जाएगा।

भिंडरावाले के पुत्र की ओर से रखवाए अखंड पाठ

संत जरनैल सिंह भिंडरावाला के पुत्र ईशर सिंह ने 2 जून को श्री हरिमंदिर साहिब स्थित शहीदों की यादगार गुरुद्वारा साहिब में छह जून की शहीदों की याद व आत्मिक शांति के लिए श्री गुुरु ग्रंथ साहिब का अखंड पाठ शुरू करवाया था। रविवार को भोग डाला गया।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Security, alart in the state on the anniversary of Operation Blue Star
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: security, link, in the state on the anniversary of operation blue star, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, amritsar news, amritsar news in hindi, real time amritsar city news, real time news, amritsar news khas khabar, amritsar news in hindi
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved