• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अमृतसर में सड़क हादसा, बस की छत पर बैठे तीन श्रद्धालुओं की मौत

Road accident in Amritsar: Three pilgrims travelling on the roof of a bus die - Amritsar News in Hindi

अमृतसर। पंजाब के न्यू अमृतसर इलाके के पास बीआरटीएस कॉरिडोर में हुए एक हादसे में बस की छत पर बैठकर यात्रा कर रहे तीन श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा तब हुआ जब बाबा बुड्ढा साहिब से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस की छत पर बैठे यात्री बीआरटीएस लेन के ऊपर बने लेंटर से टकरा गए। टक्कर लगते ही यात्री गिर गए और तीन यात्रियों की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह बस मुक्तसर साहिब से श्रद्धालुओं को लेकर बाबा बुड्ढा साहिब जी के मेले में अमृतसर आई थी और वापस लौट रही थी।
गोल्डन गेट के पास ड्राइवर ने बस को तेजी से बीआरटीएस लेन से निकालने की कोशिश की। बस की छत पर करीब 15 यात्री बैठे थे, जिन्हें लेंटर की ऊंचाई का अंदाजा नहीं मिला और वे उससे जा टकराए।
हादसे में तीन श्रद्धालुओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हैरान करने वाली बात यह है कि दुर्घटना के बाद भी बस ड्राइवर को हादसे का पता नहीं चला और वह बस चलाता रहा। बाद में एक कार ड्राइवर ने बस को ओवरटेक कर हादसे की जानकारी दी।
पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद से फरार बस ड्राइवर को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
जांच अधिकारी एके सोही ने आईएएनएस से बात करते हुए बताया कि मृतकों की पहचान की जा रही है। साथ ही घायलों के परिजनों को सूचना दी गई है और उनका इलाज कराया जा रहा है। हादसे में घायल लोगों से पूछताछ की जा रही है, जिससे हादसे की सही जानकारी मिल सके।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Road accident in Amritsar: Three pilgrims travelling on the roof of a bus die
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: amritsar, punjab, accident, three pilgrims, death\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, amritsar news, amritsar news in hindi, real time amritsar city news, real time news, amritsar news khas khabar, amritsar news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved