• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पंजाब रेजीमेंट सेंटर में पांचवें बैच के 622 अग्नि वीर सैनिको का पासिंग आउट परेड

Passing out parade of 622 Agniveer soldiers of the fifth batch at Punjab Regimental Centre - Amritsar News in Hindi

पंजाब । झारखंड में रामगढ़ जिले के रामगढ़ छावनी स्थित पंजाब रेजिमेंटल सेंटर के किलाहरी ग्राउंड में पांचवें बैच के 622 अग्निवीर रिक्रूटर्स की पासिंग आउट परेड आयोजित हुई । 31 सप्ताह के कठिन शारीरिक प्रशिक्षण और मानसिक प्रशिक्षण के समापन पर इस पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया। परेड की समीक्षा पंजाब रेजिमेंटल सेंटर के कमांडेंट ब्रिगेडियर साजेश बाबू पीजी की ओर से की गई।
इस दौरान अग्निवीर रिक्रूटर्स ने देश की आन, बान और शान की रक्षा करने के लिए अंतिम कदम रखा और भारतीय सेना के अभिन्न अंग बन गए।
ब्रिगेडियर साजेश बाबू पीजी ने अपने संबोधन के दौरान अग्निवीर सैनिकों और उनके परिजनों को भारतीय सेना में शामिल होने पर हार्दिक बधाई दी। इस दौरान उन्‍होंने कहा कि हमारी सेना का गौरवशाली इतिहास सबको पता है। इसी सेना का हिस्‍सा बनने का आपको सौभाग्‍य मिला है। इस उपलब्धि के लिए कमांड अधिकारी सहित अन्‍य अफसर और ट्रेनिंग में जुड़े हुए सभी सदस्‍य बधाई के पात्र हैं।
उन्‍होंने कहा कि अपने कई साल की कड़ी मेहनत के कारण ही अग्निवीर सैनिकों ने यह मुकाम हासिल किया है। 31 हफ्ते की कठिन ट्रेनिंग के दौरान नई तकनीकी उपकरणों की विधिवत जानकारी, कंप्‍यूटर में पूर्ण दक्षता, शिक्षा के माध्‍यम से व्‍यक्तित्‍व विकास और आधुनिक हथियारों का पूर्ण संचालन के बारे में सिखाया गया। इसके अलावा हर समय मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार रहने की भी ट्रेनिंग दी गई ताकि जवान भविष्‍य में आने वाली हर चुनौती का मुकाबला कर सके।
उन्‍होंने आगे कहा कि अग्निवीर सैनिकों ने ट्रेनिंग के दौरान यह भी महसूस किया होगा कि वे स्‍कूल-कॉलेज नवजवान से एक जिम्‍मेदार और अनुशासित अग्निवीर बन गए। शपथ ग्रहण परेड के बाद आपके कंधों पर देश की रक्षा का भार आ गया है।
उन्‍होंने कहा कि अब यूनिट में जाकर विभिन्‍न ऑपरेशन क्षेत्र में भाग लेकर अपने आपको प्रशिक्षित जवान की तरह कुशल अग्निवीर होने का परिचय देना है। अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए सदैव अपने आप को तैयार रखना होगा। आपको शुभकामनाएं देता हूं कि जीवन में निरंतर प्रगति करें और अनुशासित अग्निवीर की तरह देश रक्षा के लिए तैयार रहें।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Passing out parade of 622 Agniveer soldiers of the fifth batch at Punjab Regimental Centre
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: punjab regimental, agniveer soldier, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, amritsar news, amritsar news in hindi, real time amritsar city news, real time news, amritsar news khas khabar, amritsar news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved