अमृतसर। श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के गुरुपर्व के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दरबार साहिब में पहुंचकर मत्था टेका और गुरु घर का आशीर्वाद प्राप्त किया। श्रद्धालुओं ने दरबार साहिब के पवित्र सरोवर में डुबकी लगाई और गुरु के आशीर्वाद से अपने जीवन को रोशन किया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती के मौके पर गुरुद्वारा पटना साहिब में भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई है, जहां वे अपनी श्रद्धा व्यक्त कर रहे हैं। वहीं सचखंड श्री दरबार साहिब में भी श्रद्धालु सुबह के समय भारी कोहरे के बावजूद पहुंचने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। कोहरे का असर उनकी श्रद्धा पर बिल्कुल भी नहीं पड़ा, और वे स्नान कर गुरु घर की खुशियां प्राप्त कर रहे हैं।
संगत से बातचीत में श्रद्धालुओं ने कहा कि आज गुरु गोबिंद सिंह जी का गुरुपर्व है और गुरु घर में माथा टेकने से उन्हें अपार खुशियां मिल रही हैं। इस मौके पर दरबार साहिब में श्रद्धालुओं का उत्साह और श्रद्धा स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा था।
'आप' नेताओं के घर से बांग्लादेशी घुसपैठियों को बांटे जाते हैं आधार कार्ड : सीएम योगी
अखिलेश यादव, राहुल गांधी को महाकुंभ में डुबकी लगानी चाहिए : देवकीनंदन ठाकुर
'पकड़ा गया आरोपी सीसीटीवी वाले शख्स से अलग', सैफ मामले में नाना पटोले ने पुलिस से मांगा स्पष्टीकरण
Daily Horoscope