• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में अमृतसर में बाजार बंद

Markets closed in Amritsar in protest against Pahalgam terror attack - Amritsar News in Hindi

अमृतसर । जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद देश भर में आक्रोश थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। हर तरफ इस हमले को लेकर लोग विरोध जता रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को अमृतसर में भी रोष और बाजार बंद का माहौल देखने को मिला। हिंदू संगठन, शिवसेना और अमृतसर मेडिकल एसोसिएशन के आह्वान पर शहर को पूर्ण रूप से बंद रखने की घोषणा की गई, जिसका व्यापक असर खासकर हाल बाजार में देखने को मिला, जहां सभी दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। स्थानीय निवासियों ने बताया कि पहलगाम की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। हर नागरिक इस हमले को लेकर गहरी चिंता और दुख व्यक्त कर रहा है। लोगों का कहना है कि यह केवल एक शहर की नहीं, बल्कि पूरे देश की भावनाओं का मामला है। कई राजनीतिक और सामाजिक संगठनों ने घटना के विरोध में जगह-जगह प्रदर्शन किए। कहीं पर कैंडल मार्च निकाले गए तो कहीं पर मौन व्रत और धरनों के जरिए अपना आक्रोश जताया गया।
यशकर सिंह ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि पहलगाम में हुए हालिया हमले के बाद अमृतसर में होलसेल मार्केट ने सभी दुकानें बंद करने का फैसला लिया। बीती रात शिवसेना के नेताओं ने भी इस बंद का समर्थन करने की घोषणा की थी। आज दुकानें बंद हैं और ऐसा लगता है कि धीरे-धीरे पूरा पंजाब बंद की ओर बढ़ रहा है।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला किया था। इस हमले में 26 पर्यटक मारे गए थे। इस घटना के बाद से देशवासियों में गुस्सा है और वे लगातार विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। कई जगह कैंडल मार्च निकाले गए और लोगों ने विरोध दर्ज कराया। कई प्रदेशों में व्यापारी जगत के लोग अपने प्रतिष्ठान बंद कर हमले का विरोध दर्ज करा रहे हैं।
बाजार में इस आतंकी हमले के विरोध में ऐसा ही बंद भोपाल शहर में भी देखने के लिए मिला।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Markets closed in Amritsar in protest against Pahalgam terror attack
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: amritsar, protest, pahalgam terror attack, pahalgam, terror attack, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, amritsar news, amritsar news in hindi, real time amritsar city news, real time news, amritsar news khas khabar, amritsar news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved