अमृतसर। भारत-पाकिस्तान की अटारी सीमा पर फहराया जा चुका देश का सबसे ऊंचा तिरंगा अब नज़र नहीं आ रहा। इसे लहराने के बाद करीब एक महीने में ही वह 4 बार फट चुका था। इसलिए यह फिलहाल उतार दिया गया है।
अमृतसर के डिप्टी कमिश्नर कमलदीप सिंह ने बताया कि ग्रह विभाग को पत्र लिख कर तिरंगे के बार-बार फटने की जानकारी दी है। साथ ही ग्रह विभाग से एक्सपर्ट की राय मांगी है। ताकि तिरंगे के फटने के बाद उसके लहराने की तस्वीरें देश विदेश के मीडिया में सामने न आएं।
भारत-पाकिस्तान की अटारी बॉर्डर पर 5 मार्च को देश का सबसे ऊंचा तिरंगा फहराया गया था। झंडे के पोल की ऊंचाई 360 फुट है और वजन 55 टन है। यह तिरंगा झंडा 120x 80 फुट का है। इस पूरे प्रोजेक्ट पर लगभग साढ़े 3 करोड़ रुपये का खर्च आया था।
दूसरी तरफ अमृतसर पार्क में लगे 160 फुट ऊंचे तिरंगे को भी फटने की वजह से उतार दिया है।
अमित शाह ने 'विश्व पुलिस एवं फायर खेल-2025' के 613 पदक विजेताओं को किया सम्मानित
टीआरएफ को वैश्विक आतंकी संगठन घोषित करना भारत की कूटनीतिक सफलता: सुधांशु त्रिवेदी
इससे बुरी प्रतिशोध की राजनीति कभी नहीं देखी गई थी: सुप्रिया श्रीनेत
Daily Horoscope