अमृतसर। सिखों की मिनी पार्लियामेंट शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) के अध्यक्ष पद के लिए सोमवार को हुए चुनाव में हरजिंदर सिंह धामी नए अध्यक्ष चुने गए।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस चुनाव में अकाली दल की तरफ से एसजीपीसी अध्यक्ष पद के लिए हरजिंदर सिंह धामी और अकाली दल सुधार लहर से बीबी जागीर कौर उमीदवार थी। कुल 142 वोट पड़े जिसमें से हरजिंदर सिंह धामी को 107 और बीबी जागीर कौर को 33 वोट मिले जबकि दो वोट रद्द कर दिए गए।
हारने के बाद बीबी जागीर कौर ने एसजीपीसी सदस्यों के बारे में कहा, “मेरा विश्वास उठ गया है। इनका जमीर मर गया है। ये इंसान नहीं लाशें हैं, क्योंकि इन्होंने मुझे जीत का भरोसा दिलाया था।”
वहीं, जीत के बाद मीडिया से बात करते हरजिंदर सिंह धामी ने कहा, “मैं सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने मुझ पर विश्वास जताया। हालांकि, आज सुबह हमारे कई सदस्यों को लालच दिए गए। लेकिन, एसजीपीसी के सदस्य विरोधी पार्टियों के द्वारा खरीदे नहीं जा सके। हमारे विरोधियों को आज की जीत से सबक लेना चाहिए कि सिखों ने कभी गैर-अकाली दल को यह सेवा नहीं सौंपी है।”
उन्होंने इमरजेंसी फिल्म पर आज के इजलास में पास किए गए प्रस्ताव पर भी बयान दिया। उन्होंने कहा, "सेंसर बोर्ड में एक सिख सदस्य को शामिल किए जाने की मांग की गई है, ताकि बाद में सिखों के धर्म पर फिल्मों में कोई विवाद पैदा न हो।"
उन्होंने कहा कि करतारपुर कॉरिडोर में 20 डॉलर की फीस खत्म करने के लिए पाकिस्तान सरकार को लिखा जाएगा।
दलजीत चीमा ने कहा कि भाजपा और आरएसएस के साथ मिल कर एसजीपीसी की सेवा नहीं ली जा सकती। इस चुनाव में साबित हो गया कि अकाली दल को लोग सत्ता में रहना चाहते हैं।
--आईएएनएस
UPSC टीचर अवध ओझा आम आदमी पार्टी में शामिल,बोले- 'शिक्षा का विकास मेरा सर्वोत्तम उद्देश्य'
किसानों का दिल्ली कूच : बॉर्डर पर हो रही है चेकिंग, लगा हुआ है लंबा जाम, बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद
कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल हिंसा प्रभावित संभल के लिए हुआ रवाना, पुलिस ने रोका, 10 दिसंबर तक दौरा स्थगित
Daily Horoscope