अमृतसर।
शहीद नायब सूबेदार परमजीत सिंह के घर वीरवार को पूर्व उप मुख्यमंत्री
सुखबीर सिंह बादल पहुंचे। इस मौके उन्होंने पीड़ित परिवार से गहरा दुख
व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि शहीद परमजीत सिंह की कुर्बानी को कभी नहीं
भुलाया जाएगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अकाली दल परिवार के साथ है। सुखबीर बादल ने पंजाब की
कांग्रेस सरकार को कहा कि वे परिवार को एक करोड़ रुपए की सहायता दी जाए।
इसके साथ ही शहीद के बच्चों की उच्च शिक्षा का जिम्मा उठाए, पढ़ाई के बाद
बच्चों को सरकारी नौकरी मुहैया कराई जाए। सुखबीर बादल ने कहा कि वे परिवार
को और सहायता देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी बात करें
करेंगे,ताकि परिवार को उच्च सहायता मिल सके। बादल ने पंजाब कैश वैन लूटने
के मामले में कहा कि पचास सालों में पंजाब में ला एंड आर्डर की ऐसी स्थिति
नहीं देखी। पंजाब में ला एंड आर्डर के बुरे हालात बन चुके हैं।
शहीद परमजीत सिंह की पत्नी परमजीत कौर, पिता उधम सिंह,माँ और बच्चों से की
मुलाकात और दी संतावना। इस मौके उन्होंने कहा कि सूबेदार सतनाम सिंह ने
बहुत बड़ी क़ुरबानी दी है उस पे हमें फक्र है पर जिस तरह से पाकिस्तान ने
हमारे जांबाज सैनिकों को दरिंदगी के साथ शहीद किया है उनके शीश कलम किये
हैं बहुत दुखदाई है। इस बात के लिए पाकिस्तान को मुहं तोड़ जवाब देना चाहिए।
बादल
ने कहा कि पाकिस्तान से सभी रिश्ते खत्म कर देने चाहिए और पाकिस्तान को
ऐसा सबक सिखाना चाहिए की वो फिर से ऐसी हरकत करने की कोशिश न करे। उन्होंने
कैप्टन के उस बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि कहा जिसमे कैप्टन ने एक के
बदले तीन सिर लाने की बात कही थी बादल बोले पहले शहीद परिवार के बारे सोचना
चाहिए।
बिहार में 7 दलों की सरकार बहुत दिनों तक नहीं चल सकती - प्रशांत किशोर
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सड़क सुरक्षा मिशन के लिए बिग बी का समर्थन मांगा
असम में पुलिस हिरासत से भागे रेप के आरोपी को पीट-पीटकर मार डाला
Daily Horoscope