अमृतसर। रूरल एरिया के गॉव चेत सिंह वाला में कुछ लोगो ने आपसी रंजिश में वहा के सरपच गुरपिंदर सिंह का क़त्ल कर दिया गया। क़त्ल की वजह मृतक का सरपच बनना है परिजनों के मुताबिक जिन्होंने गुरपिंदर का क़त्ल किया वेह कोई और नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी के समर्थक है। पुलिस ने 4 लोगो पर मामला दर्ज कर करवाई सुरु कर दी है हांलाकि मामला राजनीति से जुड़ा होने की वजह से पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने को त्यार नहीं है। घटना उस समय की है जब गुरपिंदर सिंह गुरूद्वारे में माथा टेकने जा रहा था और गॉव के ही रहने वाले कोंग्रेसी समर्थक शेरा गोरा ने अपने 2 साथियो के साथ मिल कर मृतक सरपंच गुरपिंदर के साथ मार कुटाई की जब सरपंच बड़ी मुश्किल से घर पहुंचे तो उन्होंने घटना के बारे में घरवालों को बताया घरवालों ने सरपंच को उसी समय हॉस्पिटल में दाखिल करवाया जहाँ उसकी मोत हो गयी । मृतक सरपंच अपने पीछे अपना 8 साल का बेटा और अपनी पत्नी को छोड़ गए घरवालों के मुताबिक क़त्ल की वजह गुरपिंदर का सरपंच बनना था। इसी बात को लेकर इनमे आपस में तकरार रहता था। घरवालों ने गया घरवाले आरोपियों के खिलाफ करवाई की मांग कर रहे है
भारत में निवेश करना लाभदायक : पीएम मोदी की 'मेक इन इंडिया' पहल की राष्ट्रपति पुतिन ने की तारीफ
हेमंत सरकार के नए मंत्रियों में राधाकृष्ण सबसे बुजुर्ग और शिल्पी नेहा तिर्की सबसे युवा चेहरा
बांग्लादेश में शेख हसीना के भाषणों पर क्यों लगा प्रतिबंध ?
Daily Horoscope